Home टेक Realme C20 5G: किफाएती दाम में मिलेगा 50MP का किलर कैमरा, धांसू...

Realme C20 5G: किफाएती दाम में मिलेगा 50MP का किलर कैमरा, धांसू बैटरी कैपेसिटी समेत धूम मचाएंगी ये स्पेसिफिकेशन्स; जानें लीक डिटेल्स

Realme C20 5G: रियलमी एंट्री लेवल फोन से लेकर प्रीमियम मोबाइल लाने के लिए काफी लोकप्रिय है। ऐसे में कंपनी रियलमी सी20 5जी को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। इसमें कई यूनिक फीचर्स आ सकते हैं।

Realme C20 5G
Realme C20 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Realme C20 5G: क्या आप किसी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, रियलमी अपने पॉपुलर फोन को अपग्रेड करके 5जी में लाने की तैयारी कर रही है। कई ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी रियलमी सी20 5जी फोन कम दाम में ज्यादा खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। अपकमिंग रियलमी सी20 5जी फोन में डिजाइन से लेकर डिस्प्ले तक में काफी बदलाव आने की संभावना है।

Realme C20 5G की अनुमानित लॉन्च और प्राइस डिटेल

अभी तक की लीक्स पर भरोसा करें, तो आगामी रियलमी सी20 5जी फोन को साल के आखिर तक या फिर जनवरी 2026 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं, संभावित प्राइस की बात करें, तो इसका दाम 14999 रुपये रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मगर अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रियलमी सी20 5जी का कैमरा मचाएगा तहलका

फोन का कैमरा अगर बढ़िया न हो, तो मोबाइल काफी अधूरा लगता है। मगर कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि रियलमी के आगामी फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर धूम मचा सकता है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम और ऑप्टिकल जूम की सुविधा भी शामिल करने की संभावना है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस फोटोग्राफी को काफी शार्प और मॉर्डन बनाने का काम कर सकता है। मोबाइल से फोटोग्राफी करने वालों को इसका कैमरा सेटअप बजट प्राइस में काफी पसंद आ सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर वाइड एंगल के साथ धमाका कर सकता है। इससे सेल्फी में ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे।

स्पेक्सरियलमी सी20 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 6100+
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.6 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

ये धाकड़ खूबियां भी मोह सकती हैं लोगों का मन

उधर, कई अन्य लीक्स में इस बात पर बल दिया गया है कि इस अपकमिंग बजट मोबाइल में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलने की आशंकाएं लगाई जा रही हैं। इसके साथ 45W का वायर्ड और 15W का वायरलेंस चार्जिंग सपोर्ट भी जोड़ा जा सकता है।

Exit mobile version