Home टेक Realme GT 7: 16GB RAM के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट, क्या...

Realme GT 7: 16GB RAM के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट, क्या MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से कर पाएगा मुकाबला?

Realme GT 7: 16GB RAM के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट, क्या MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से मुकाबला कर पाएगा?

0
Realme GT 7
Photo Credit: Google, Realme GT 7

Realme GT 7: प्रीमियम फोन सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए रियलमी ने अपनी फेमस जीटी सीरीज का नया फोन उतार दिया है। रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन का लुक काफी लुभावना और अट्रैक्टिव रखा गया है। फोन की फिनिशिंग इतनी लाजवाब है कि इसे हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम फील होता है। फोन मेकर ने इसमें भर-भरकर एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इस मोबाइल में 16GB RAM के साथ 1TB की इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिलती है। इसके अलावा 144Hz की रिफ्रेश रेट फोन की डिस्प्ले एक्सपीरियंस को काफी जानदार बना देता है।

Realme GT 7 Specifications

फोन मेकर रियलमी ने जीटी स्मार्टफोन सीरीज के तहत इस लेटेस्ट मोबाइल में 6.78 इंच की स्क्रीन को शामिल किया है। फुल एचडी OLED डिस्प्ले के साथ इसमें 6500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस वजह से फोन को तेज धूप में भी बेहद ही आसानी के साथ चलाया जा सकता है। साथ ही 2600Hz की सैपलिंग रेट मल्टीटास्किंग और गेमिंग को काफी आसानी करती है।

रियलमी जीटी 7 स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस काफी बढ़िया फोटो दे सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट शूटर जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा शामिल की है। फोन मेकर ने इसमें 7200mAh की बैटरी दी है। 100W का चार्जर इसे मिनटों में फुल चार्ज कर सकता है।

रियलमी जीटी 7 को नंबर वन बनाता है MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर!

फ्लैगशिप खूबियों से लैस Realme GT 7 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है। ऐसे में क्या यह चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से टक्कर ले सकती है। बता दें कि दोनों प्रोसेसर की तुलना करें, तो कागजों पर Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट आगे निकल जाती है। हालांकि, जब बात फोन की परफॉर्मेंस की आती है, तो दोनों ही प्रोसेसर लगभग एक जैसा प्रदर्शन करते हैं।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी7200mAh
रिफ्रेश रेट144Hz
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

Realme GT 7 Launch Date in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन को 23 अप्रैल 2025 को सिर्फ चीन के घरेलू फोन बाजार में ही लॉन्च किया गया था। रियलमी जीटी 7 की इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। मगर अभी तक रियलमी की ओर से कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस फोन की चीन में कीमत Yuan 2599 निर्धारित की गई है। यह इंडियन रुपयों के हिसाब से करीब 30355 रुपये हो सकती है।

Exit mobile version