Realme GT 7T: स्मार्टफोन को कैमरा देखकर खरीदते हैं, तो अपकमिंग रियलमी जीटी 7टी आपको निराश नहीं करेगा। फोन मार्केट में भले ही अभी तक यह फोन आया नहीं है, मगर फिर भी इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। रियलमी जीटी 7टी को लेकर अभी तक कई तरह की लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा आने की संभावना है। सेल्फी कैमरा लड़कियों को अपना फैन बना सकता है।
रियलमी जीटी 7टी में मिल सकते हैं ये धांसू एआई फीचर्स
कई ताजा लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 7T में कई सारे एआई फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें AI Lightning Snap, AI Ultra Clarity, AI Best Face, AI Lightning Snap, AI Travel Snap, AI Eraser 2.0, और AI Live Photo एआई खूबियां मिलने की उम्मीद है। वहीं, खबरों की मानें, तो इस फोन में Yellow, Black और Light Blue कलर्स के विकल्प मिल सकते हैं। रियलमी के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 8400 MAX मिलने की संभावना जताई जा रही है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7टी की अनुमानित खूबियां |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8400 MAX |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
बैटरी | 7000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
Realme GT 7T AnTuTu Score
आगामी रियलमी जीटी 7टी फोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन गेमर्स को खूब भा सकता है। ऐसे में काफी लोग इसका अंतूतू स्कोर जानना चाहते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी 7टी का अंतूतू स्कोर 2877913 बेंचमार्क नंबर मिलने की संभावना है।
Realme GT 7T Price in India
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में अपकमिंग रियलमी जीटी 7टी फोन को लेकर तरह-तरह के दावे सामने आ रहे हैं। इंटरनेट पर घूम रहीं लीक खबरों के मुताबिक, रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में कीमत 30 से 35000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।
Realme GT 7T Launch Date in India
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोन मेकर ने रियलमी जीटी 7 सीरीज की लॉन्च डेट का आधिकारिक खुलासा कर दिया है। रियलमी जीटी 7टी की इंडिया में लॉन्च डेट 27 मई 2025 निर्धारित की गई है।