Home टेक Realme ला रहा अब तक का सबसे पतला Narzo 53 स्मार्टफोन, कैमरा...

Realme ला रहा अब तक का सबसे पतला Narzo 53 स्मार्टफोन, कैमरा और लुक लड़कियों कर देगा पागल

0

Realme Narzo 53: आने वाली 18 मई 2023 को Realme Narzo 53 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है और इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह फोन कंपनी का सबसे पतला और स्लिम फोन होने वाला है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसे 10 हजार रूपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए इस फोन की सभी जानकारी जानते हैं।  

ये भी पढ़ें: Google Pixel Fold फोन की पहली झलक आई सामने, इन फीचर्स से क्या Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन को दे पाएगा टक्कर

Realme Narzo N53 का डिजाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N53 का डिजाइन गोल्ड फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसके रियर पैनल में कैमरे के लिए 3 कटआउट दिए जा सकते हैं। इन कटआउट में 2 कैमरा सेंसर मिलेंगे और एक फ्लैश लाइट। फ्लैश लाइट वाला कटआउट एक्सट्रा कैमरे की तरह ही दिखता है। इसके दायीं तरफ एक पावर बटन भी दिखेगा और इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन में लैस होगा।

SmartphoneRealme Narzo N53
Thickness7.49mm
Battery5000Mah
Charging33W
Ram4GB/6GB
Storage64GB/128GB

Realme Narzo N53 की कीमत

Realme Narzo N53 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें इसका पहला वेरिएंट 4GB Ram और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। तो वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला 4GB + 64GB वेरिएंट 9999 रुपये और इसका दूसरा 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Exit mobile version