Home टेक Realme NARZO 80 Pro 5G: 20000 रुपये के अंदर गेमिंग फोन में...

Realme NARZO 80 Pro 5G: 20000 रुपये के अंदर गेमिंग फोन में मिलेगा धाकड़ AnTuTu स्कोर, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी बना सकती है दीवाना

Realme NARZO 80 Pro 5G: रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी फोन 20000 रुपये के अंदर दस्तक देगा। इसका AnTuTu स्कोर काफी धाकड़ रखा गया है। मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी दीवाना बना सकती है।

Realme NARZO 80 Pro 5G
Photo Credit: Google Realme NARZO 80 Pro 5G

Realme NARZO 80 Pro 5G: रियलमी की नार्जो स्मार्टफोन सीरीज काफी प्रचलित है। ऐसे में नार्जो सीरीज में एक दमदार मेंबर की एंट्री होने वाली है। रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन को मिडरेंज कैटेगरी में उतारा जाएगा। फोन मेकर ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस फोन को सेगमेंट का टॉप गेमिंग स्मार्टफोन बताया है। साथ ही फोन की कीमत की जानकारी भी रिवील कर दी है। रियलमी के मुताबिक, यह फोन 20000 रुपये के अंदर आएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोन गेमर्स को आते ही लुभावना लग सकता है।

Realme NARZO 80 Pro 5G में मिलता है धांसू AnTuTu स्कोर

याद दिला दें कि रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन 9 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में फोन मेकर ने इसके काफी फीचर्स रिवील कर दिए हैं। साथ ही इसका AnTuTu स्कोर भी जारी किया है। रियलमी के मुताबिक, फोन का AnTuTu स्कोर 780000 है। कंपनी ने दावा किया है यह फोन BGMI गेम में 90fps यानी फ्रेम पर सेकेंड दे सकता है। इसके साथ 6050 mm2 VC cooling सिस्टम को जोड़ा गया है। ऐसे में यह फोन गेमिंग के दौरान जल्दी गर्म नहीं होगा। माना जा रहा है कि यह गेमिंग में काफी दमदार साबित हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ लेटेस्ट ओएस का सपोर्ट मिल सकता है।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400
स्क्रीन6.74 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+32MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

रियलमी नार्जो 80 प्रो 5जी में मिलेगी 4500 निट्स की ब्राइटनेस!

फोन मेकर ने बताया है कि Realme NARZO 80 Pro 5G फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को काफी कम टाइम में फोन फुल चार्ज होकर मिल जाता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले आने की उम्मीद है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट यूजर्स का स्क्रीन एक्सपीरियंस बेहतर बना सकती है। इसकी डिस्प्ले में 4500 निट्स की ब्राइटनेस आने की चर्चा है। ऐसे में इस फोन को तेज धूप में भी आसानी से यूज कर सकेंगे। फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लाया जाएगा। ऐसे में इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी दमदार होगी। इसे ऑफिशियल साइट के साथ ही Amazon शॉपिंग वेबसाइट पर भी लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version