Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकRealme Narzo 80x 5G: 12000 रुपये से कम में 50MP का दमदार...

Realme Narzo 80x 5G: 12000 रुपये से कम में 50MP का दमदार कैमरा, 6000mAh की बैटरी; Amazon पर इस दिन से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Realme Narzo 80x 5G: बजट सेगमेंट में रियलमी ने अपना फर्स्ट क्लास स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी नार्जो 80एक्स 5जी की कीमत 12000 रुपये से कम रखी गई है। मगर आप कीमत जानकर धोखे में मत आना, क्योंकि इसमें आलीशान स्क्रीन के साथ धाकड़ बैटरी को भी शामिल किया गया है। फोन मेकर के मुताबिक, इस फोन की शुरूआती प्राइस 11999 रुपये निर्धारित किया गया है। कंपनी ने इसे आधिकारिक साइट के साथ ही Amazon शॉपिंग साइट पर भी उतार दिया है। अमेजन पर इसे 11 अप्रैल 2025 को पहली सेल से खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 80x 5G को खास बनाएगा 50MP का दमदार कैमरा!

स्मार्टफोन मेकर ने दावा किया है कि रियलमी नार्जो 80एक्स 5जी में 13000 रुपये के सेगमेंट में बेस्ट गेमिंग फोन है। अगर आप सोच रहे हैं कि गेमिंग के दौरान बीच में परेशानी पैदा हो सकती है, तो नहीं होने की उम्मीद है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 SoC चिपसेट को जोड़ा गया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट रखा गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं, इस बजट फोन में 50MP का दमदार प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा बढ़िया सेल्फी फोटो दे सकता है। Amazon पर इसके धांसू फीचर्स लिस्ट हो गए हैं। अमेजन से इसे खरीदने के लिए 11 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 80एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6400 SoC
स्क्रीन6.72 इंच
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

रियलमी नार्जो 80एक्स 5जी में 2 दिन चल सकती है 6000mAh की बैटरी

12000 रुपये से कम की कीमत में Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन काफी धमाल मचा सकता है। फोन चलाने के लिए धांसू बैटरी दी गई है। ऐसे में इस फोन में 6000mAh की बैटरी को शामिल किया गया है। फोन को तेज गति से चार्ज करने के लिए साथ में 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले को सम्मिलित किया गया है। 120Hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन में काफी दमदार एक्सपीरियंस देता है। IP69 रेटिंग के साथ इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। इसे 2 कलर Deep Ocean और Sunlit Gold के साथ खरीदा जा सकता है। Amazon पर 13999 रुपये के साथ उतारा गया है। अमेजन पर इसके टॉप वेरिएंट का दाम 14999 रुपये है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories