Home टेक Realme Narzo 80x Pro 5G: जल्द आ रहा है मल्टीटास्किंग से लैस...

Realme Narzo 80x Pro 5G: जल्द आ रहा है मल्टीटास्किंग से लैस गेमर्स का फेवरेट स्मार्टफोन, गर्दा उड़ाएगा AI स्मार्ट सिग्नल फीचर!

Realme Narzo 80x Pro 5G: रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो में मल्टीटास्किंग की कई खूबियां मिल सकती हैं। यह फोन गेमर्स का फेवरेट स्मार्टफोन बन सकता है। इसमें AI स्मार्ट सिग्नल फीचर धूम मचा सकता है।

Realme Narzo 80x Pro 5G
Photo Credit: Realme India

Realme Narzo 80x Pro 5G: रियलमी के नार्जो स्मार्टफोन का अलग ही टशन होता है। अगर आपको नार्जो सीरीज के मोबाइल पसंद आते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। लोगों को अपना दीवाना बनाने के लिए रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी जल्द ही दस्तक देगा। रियलमी इस धांसू फोन को 9 अप्रैल 2025 को Amazon पर पेश करेगा। ऐसे में यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। फोन मेकर ने इसके धाकड़ फीचर्स को अमेजन की साइट पर लिस्ट किया है। माना जा रहा है कि यह फोन मिडरेंज कैटेगरी के फोन तलाश रहे लोगों को आकर्षित कर सकता है। इसका दाम काफी सही रखा गया है।

Realme Narzo 80x Pro 5G में मिल सकती है धांसू मल्टीटास्किंग की सुविधा

फोन मेकर ने Amazon शॉपिंग साइट पर दावा किया है कि रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो 5जी फोन मल्टीटास्किंग की कई खूबियों से लैस होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में एक साथ कई भारी-भरकम ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फोन धांसू मल्टीटास्किंग के साथ गेमर्स की पहली च्वॉइस बन सकता है। अमेजन पर इसका दाम भी रिवील कर दिया गया है। कंपनी इसे 13000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट को लाया जाएगा। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

स्पेक्सरियलमी नार्जो 80एक्स प्रो
चिपसेटDimensity 6400
स्क्रीन6.78 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी6000mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

रियलमी नार्जो 80एक्स प्रो को यूनिक बनाएगा AI स्मार्ट सिग्नल फीचर

अगर आप स्मार्टफोन में पावरफुल एआई फीचर्स चाहते हैं, तो Realme Narzo 80x Pro 5G आपको हताश नहीं करेगा। इसमें AI स्मार्ट सिग्नल एडजेस्टमेंट फीचर दिया जाएगा। यह फीचर फोन के सिग्नल बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसे में यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। साथ ही एआई फ्री कॉल की सुविधा भी शामिल की जाएगी। Amazon पर इसे 6000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है। साथ ही 45W का फास्ट चार्जर भी दिया है।

इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साछ 120Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी जा सकती है। वहीं, 4500 निट्स की ब्राइटनेस यूजर्स को जानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकती है। इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक ऑब्जर्वेशन का फीचर भी दिया गया है। अमेजन के मुताबिक, इस फोन में सुपर्ब साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

Exit mobile version