सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकRealme P3 Pro 5G: Glow In Dark डिजाइन के साथ लड़कियों को...

Realme P3 Pro 5G: Glow In Dark डिजाइन के साथ लड़कियों को बना सकता है दीवाना, ट्रिपल IP रेटिंग हर मौसम में मचाएगी धूम!

Date:

Related stories

Realme P3 Pro 5G: रियलमी 14 एक्स स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन लोगों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रहा है। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि Realme P3 सीरीज के इस फोन में सेगमेंट में पहली बार यूनिक डिजाइन शामिल किया गया है। Realme P3 Pro Glow In Dark लुक के साथ यह फोन मार्केट में आग लगा सकता है।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रियलमी पी3 सीरीज का यह फोन लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रियलमी पी3 प्रो ग्लो इन डार्क डिजाइन को एक्स यानी ट्विटर पर रिवील कर दिया है।

Realme P3 Pro 5G का Glow In Dark डिजाइन लड़कियों को लुभाएगा!

अगर आप रियलमी स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने कई दावे किए हैं। इस फोन में Realme P3 Pro Glow In Dark डिजाइन के अलावा इसमें प्रो परफॉर्मेंस, प्रो गेमिंग एक्सपीरियंस, 6000mah की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

इसके साथ 80W का फ्लैश चार्जर मिलेगा।रियलमी पी3 प्रो ग्लो इन डार्क डिजाइन सेगमेंट में पहली बार किसी भी फोन में शामिल किया गया है। Realme P3 सीरीज के इस फोन में धाकड़ क्षमता वाला Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। रियलमी पी3 के इस फोन में 7.99mm के साथ स्लिम डिजाइन देखने को मिलेगा।

स्पेक्सरियलमी पी3 प्रो 5जी की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.83 इंच
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी6000mah
रिफ्रेश रेट120hz
बैक कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा16MP

रियलमी पी3 प्रो 5जी में धूम मचा सकती है ट्रिपल IP रेटिंग

क्या आप किसी मिडरेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन पर एक नजर डाल सकते हैं। Realme P3 सीरीज के इस फोन को 18 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। Realme P3 Pro Glow In Dark डिजाइन के साथ कंपनी ने बताया है कि इसमें ट्रिपल IP रेटिंग जोड़ी गई है। इसमें IP66, IP68, IP69 रेटिंग दी गई है।

मोबाइल मेकर ने दावा किया है कि रियलमी पी3 सीरीज का यह फोन हर मौसम में बेहतरीन ढंग से काम करेगा। रियलमी पी3 प्रो ग्लो इन डार्क डिजाइन के साथ इस फोन को काफी बोल्ड और ब्राइट लुक देने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 30000 रुपये के करीब रह सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories