Monday, February 17, 2025
HomeटेकRealme P3 Pro 5G: GT Boost टेक्नोलॉजी गेमर्स को बनाएगी दीवाना! कम...

Realme P3 Pro 5G: GT Boost टेक्नोलॉजी गेमर्स को बनाएगी दीवाना! कम दाम में मिल सकते हैं AI पावर्ड फीचर्स

Date:

Related stories

Realme P3 Pro 5G: रियलमी फोन पसंद करते हैं तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए। रियलमी अपने नए स्मार्टफोन के साथ लोगों को दीवाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है। रियलमी 14 प्रो सीरीज फोन के बाद अब रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है। स्मार्टफोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इस अपकमिंग फोन में GT Boost टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

ऐसे में यह फोन गेमर्स को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकता है। Realme P3 Series के तहत इस फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल सकते हैं। रियलमी पी3 सीरीज में बेस वेरिएंट के साथ प्रो वेरिएंट लाने की संभावना है। Realme P3 Pro 5G Price पर अभी से खोजबीन का दौर शुरू हो गया है। रियलमी पी3 प्रो 5जी की कीमत कई रिपोर्ट्स में बताई जा रही है।

Realme P3 Pro 5G में मिल सकते हैं AI पावर्ड फीचर्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन में काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है। Realme P3 Series के इस वेरिएंट का लुक लीक रिपोर्ट्स में सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी पी3 सीरीज में फ्रंट साइड पर पंच होल डिस्प्ले के साथ आलीशान सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, बैक पैनल पर ग्लास डिजाइन के साथ प्रीमियम लुक आने की उम्मीद है। फोन के पिछले हिस्से पर खास तरह की फिनिश दी जा सकती है।

वहीं, लीक खबरों की मानें, तो इस फोन में सस्ते दाम पर AI पावर्ड फीचर्स मिलने की भी आशंका है। एआई खूबियां खासतौर पर गेमिंग के लिए आ सकती हैं। इसकी वजह से गेमिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार साबित हो सकता है। Realme P3 Pro 5G Price को लेकर बताया जा रहा है कि यह मिडरेंज श्रेणी में ही दस्तक देगा। रियलमी पी3 प्रो 5जी की कीमत काफी अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

स्पेक्सरियलमी पी3 प्रो 5जी की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.78 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP

रियलमी पी3 प्रो 5जी इन कलर्स में कर सकता है धमाका

लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। इसमें पावरफुल बैटरी के साथ दमदार फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme P3 Series के इस फोन में तीन कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS और आइसलैंड फीचर के साथ धमाका मचा सकता है।

रियलमी पी3 सीरीज के इस वेरिएंट में Saturn Brown, Nebula Glow, Galaxy Purple कलर के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme P3 Pro 5G Price 30000 रुपये से कम रह सकती है। रियलमी पी3 प्रो 5जी की कीमत इसके लॉन्च पर ही सामने आ सकती है। फिलहाल इस बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories