---Advertisement---

Realme P4X 5G: सस्ते में प्रीमियम का मजा, सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर और बड़ी बैटरी गेमर्स को बनाएंगे दीवाना; इस दिन से शुरू होगी सेल

Realme P4X 5G: रियलमी पी4एक्स 5जी फोन में दमदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और आलीशान कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी पहली सेल 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, दिसम्बर 6, 2025 5:56 अपराह्न

Realme P4X 5G
Follow Us
---Advertisement---

Realme P4X 5G: रियलमी ने फोन मार्केट को बताया है कि कैसे कम दाम में बढ़िया फीचर्स शामिल करते हैं। जी हां, हालिया लॉन्च फोन रियलमी पी4एक्स 5जी में स्टाइल के साथ खूबियां भी क्लासी दी गई है। ऐसे में अगर आप किसी किफाएती फोन को तलाश रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसके पीछे की वजह साफ है, कंपनी ने इसमें कई हाईटेक और मॉडर्न फीचर्स को शामिल किया है।

Realme P4X 5G का प्राइस और सेल की तारीख

फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि रियलमी पी4एक्स 5जी मोबाइल को 13499 रुपये के प्राइस पर उतारा गया है। हालांकि, इसका असली दाम 17999 रुपये रखा गया है। मगर डिस्काउंट के बाद इसे 15499 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन मेकर इस पर कई ऑफर दे रही है, जिससे फोन को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल 10 दिसंबर 2025 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ ही फ्लिपकार्ट शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

रियलमी पी4एक्स 5जी में मिलती है धाकड़ परफॉर्मेंस

कंपनी ने बताया है कि रियलमी पी4एक्स 5जी में सेगमेंट की सबसे तेज चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा को शामिल किया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहने का अनुमान लगाया गया है। अगर आप गेमिंग के लिहाज से इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसमें दमदार क्षमता देखने को मिल सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका अंतूतू स्कोर 780000 से ज्यादा रखा गया है। यही वजह है कि इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस धांसू रहने वाला है। वहीं, पावर के लिए 7000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह काफी कम टाइम में फोन चार्ज कर सकता है।

स्पेक्सरियलमी पी4एक्स 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.72 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP

एआई कैमरा उड़ा सकता है आपके होश

उधर, रियलमी पी4एक्स 5जी के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.72 इंच की तगड़ी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। इसमें बैजललेस के साथ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इसके बैक पैनल पर 50एमपी का एआई प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम कैमरा दिया गया है। साथ ही 2एमपी का मोनो कैमरा शामिल किया गया है, जो काफी बारीकी से फोटोग्राफी करता है। आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Semiconductor in India

जनवरी 22, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Apple Pay

जनवरी 22, 2026

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026