Home टेक Redmi 14C 5G: 10000 रुपये से कम के नए मोबाइल में कितनी...

Redmi 14C 5G: 10000 रुपये से कम के नए मोबाइल में कितनी तगड़ी है Snapdragon 4 Gen 2 चिप, 50MP का कैमरा मचा सकता है तहलका!

Redmi 14C 5G: Flipkart & Amazon पर रेडमी 14सी 5जी फोन को सेल के लिए 10 जनवरी 2025 से उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi 14C 5G Specifications बेहद ही कमाल की हैं।

0
Redmi 14C 5G
Photo Credit: Google

Redmi 14C 5G: मिडरेंज सेगमेंट की बात तो या फिर बजट सेगमेंट की। रेडमी का जलवा हर तरफ देखने मिलता है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मिडरेंज सेगमेंट में रेडमी की नोट सीरीज काफी पसंद की जाती है। वहीं, बजट सेगमेंट में रेडमी 14सी 5जी फोन ने हाल ही में धमाका किया है। Redmi 14C 5G Specifications काफी रोमांच पैदा करने वाली हैं। साथ ही Redmi 14C 5G Price भी एंट्री लेवल मोबाइल कैटेगरी में रखा गया है। रेडमी 14सी 5जी की स्पेसिफिकेशन्स काफी कमाल की हैं। रेडमी 14सी 5जी की कीमत आपको काफी खुश कर सकती है। कंपनी ने Flipkart & Amazon दोनों प्लेटफॉर्म पर इसे पेश किया है।

Redmi 14C 5G में कितनी शानदार है Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट

शाओमी के तहत काम करने वाली कंपनी ने रेडमी 14सी 5जी फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया है। Redmi 14C 5G Specifications की जानकारी देते हुए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इसकी चिप सेगमेंट में सबसे अधिक पावर एफिशियंट है। इसमें 4nm फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका AnTuTu स्कोर 450000 से ज्यादा है।

ऐसे में रेडमी 14सी 5जी की स्पेसिफिकेशन्स काफी हाईफाई दमखम रखती हैं। कंपनी ने Redmi 14C 5G Price 9999 रुपये रखा है। यह 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरिएंट रेडमी 14सी 5जी की कीमत है। इसके 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11999 रुपये है।Flipkart & Amazon दोनों जगहों पर इसे अतिरिक्त छूट के साथ खरीदा जा सकता है।फ्लिपकार्ट एंड अमेजन पर इसकी सेल 10 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

फीचर्सरेडमी 14सी 5जी
स्क्रीन6.88 इंच
चिपसेटQualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
बैटरी पावर5160mah
बैक कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120hz

रेडमी 14सी 5जी का 50MP कैमरा मचा सकता है तहलका!

एंट्री लेवल श्रेणी में आने वाले रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP का रियर कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल के साथ आता है। कैमरे कै डिजाइन इस फोन को फ्लैगशिप मॉडल की तरह पेश करता है। रेडमी ने इसमें फिल्म फिल्टर फीचर भी दिया है। साथ ही पोर्ट्रेट और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। आगे की ओर, 8MP का सेल्फी कैमरा ब्यूटीफाई मोड्स के साथ दिया गया है। अगर आप रेडमी कंपनी के इस फोन को Flipkart & Amazon से खरीदना चाहते हैं तो आपको कैशबैक का भी फायदा मिल सकता है। यही वजह है कि फ्लिपकार्ट एंड अमेजन पर काफी लोग इसकी सेल स्टार्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version