---Advertisement---

Redmi 15C 5G: किफाएती प्राइस में आ गया बोल्ड, पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP एआई ड्यूल कैमरा से लेकर बैटरी तक बेमिसाल; इस दिन से अमेजन पर स्टार्ट होगी सेल

Redmi 15C 5G: रेडमी 15सी 5जी बजट सेगमेंट में जानदार एंट्री ले चुका है। इसमें बड़ी बैटरी और आलीशान डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप जोड़ा गया है।

By: Amit Mahajan

On: बुधवार, दिसम्बर 3, 2025 4:22 अपराह्न

Redmi 15C 5G
Follow Us
---Advertisement---

Redmi 15C 5G: रेडमी ने 14सी फोन सीरीज के बाद अपनी नई सीरीज को बुधवार को लॉन्च कर दिया है। रेडमी 15सी 5जी को सस्ते दाम में उतारा गया है। ऐसे में इंटरनेट पर इसने आते ही तहलका मचा दिया है। साल के आखिर महीने में एक बजट फ्रेंडली प्राइस में हाईटेक और दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आप किसी नए फोन को खरीदनी की सोच रहे हैं, तो बिना देर किए इस मोबाइल पर दांव लगा दीजिए। इसमें कैमरे से लैकर बैटरी तक सबकुछ तूफानी रखा गया है।

Redmi 15C 5G की कीमत और सेल की तारीख

फोन कंपनी के मुताबिक, रेडमी 15सी 5जी का दाम 12499 रुपये रखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी एमआरपी 14999 रुपये तय की है। इस फोन पर एक्सचेंज समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं, इस फोन की पहली सेल 11 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर शुरू होगी।

रेडमी 15सी 5जी का डिजाइन और परफॉर्मेंस बेहद तगड़ी

कंपनी ने रेडमी 15सी 5जी को बोल्ड, पावरफुल और काफी तेज बताया है। साथ ही इस नए मोबाइल का डिजाइन प्रीमियम रखने की कोशिश की गई है। यही वजह है कि इस फोन का डिजाइन काफी अपीलिंग रखा गया है। इसे रॉयल लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसे हाथ में लेने पर काफी बढ़िया एहसास होता है। इस फोन को 3 कलर ऑप्शन्स के साथ लाया गया है, जिसमें डस्क पर्पल, मूनलाइट ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग का विकल्प मिलता है। इसकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर को रखा गया है, जो कि 6एनएम प्रोसेस, ऑक्टा-कोर पर काम करता है।

स्पेक्सरेडमी 15सी 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 6300
रैम-स्टोरेट8GB-128GB
स्क्रीन6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP

एडवांस कैमरा फीचर्स और बड़ी बैटरी बनाएगी इसे सबसे अलग

रेडमी 15सी 5जी मोबाइल के बैक पैनल पर 50एमपी का एआई पावर्ड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंनपी ने इसमें सहायक लेंस, फिल्मकैमरा, एचडीआर मोड, नाइट मोड, ऑटो नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स को शामिल किया है। आगे की तरफ, 8एमपी का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड फास्ट चार्जर रखा गया है। साथही 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। मोबाइल में 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी गई है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Apple iPhone 18

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 18, 2026

Apple iPhone 18 Pro

जनवरी 17, 2026

Poco F7 5G

जनवरी 17, 2026

Redmi Note 15 Pro 5G

जनवरी 17, 2026