---Advertisement---

Redmi 15C 5G Vs Poco X7 Pro 5G: किस किफाएती फोन पर लगाना चाहिए दांव, बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन जीतता है रेस? समझें अंतर

Redmi 15C 5G Vs Poco X7 Pro 5G: रेडमी 15सी 5जी बनाम पोको एक्स7 प्रो 5जी मोबाइल में से किसे खरीदना सही साबित हो सकता है। दोनों में ही धांसू डिस्प्ले और बड़ी बैटरी समेत कई खूबियां दी गई हैं।

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, दिसम्बर 6, 2025 5:18 अपराह्न

Redmi 15C 5G Vs Poco X7 Pro 5G
Follow Us
---Advertisement---

Redmi 15C 5G Vs Poco X7 Pro 5G: आजकल फोन मार्केट में मिडरेंज सेगमेंट में काफी धमाकेदार मॉडल आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी दमदार मोबाइल को तलाश रहे हैं, तो आपको इस खबर से काफी फायदा हो सकता है। हम इस आर्टिकल में रेडमी 15सी 5जी बनाम पोको एक्स7 प्रो 5जी के बीच अंतर कर रहे हैं, जिससे आपको नया मोबाइल खरीदने में काफी आसानी हो सकती है। दोनों ही फोन्स में आकर्षक डिजाइन, दमदार डिस्प्ले समेत कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Redmi 15C 5G Vs Poco X7 Pro 5G की कीमत में अंतर

अगर कीमत की बात करें, तो रेडमी 15सी 5जी का प्राइस 12499 रुपये रखा गया है। वहीं, पोको एक्स7 प्रो 5जी का दाम 21000 रुपये के करीब रहता है। हालांकि, दोनों फोन्स की कीमतें अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भिन्न-भिन्न नजर आ सकती है।

रेडमी 15सी 5जी को खास बनाते हैं ये फीचर्स

वहीं, पहले रेडमी 15सी 5जी स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें बैजललेस वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। ऐसे में फोन का फ्रंट लुक काफी बढ़िया लगता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट को शामिल किया गया है। ऐसे में ग्राहकों को काफी शानदार गेमिंग अनुभव मिलने की उम्मीद है। इसमें पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और 33W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। बैक पैनल प 50एमपी का ड्यूल कैमरा और आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

पोको एक्स7 प्रो 5जी में मिलती है बड़ी बैटरी

उधर, पोको एक्स7 प्रो 5जी मोबाइल की बात करें, तो इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। साथ ही बैजललेस के साथ पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। पोको कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहने की संभावना है। पावर के तौर पर इसमें 6550mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर शामिल किया गया है। इसके रियर पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी सेंसर और 8एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा जोड़ा गया है। आगे की तरफ 20एमपी का फ्रंट शूटर जोड़ा गया है।

स्पेक्सरेडमी 15सी 5जीपोको एक्स7 प्रो 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा
रैम-स्टोरेज8GB-128GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी6000mAh 6550mAh
चार्जर33W 90W
रियर कैमरा50MP+50MP50MP+8MP
सेल्फी कैमरा8MP20MP

दोनों में किस मोबाइल पर लगाना चाहिए दांव?

आखिर में रेडमी 15सी 5जी बनाम पोको एक्स7 प्रो 5जी में से किस मोबाइल को खरीदना चाहिए, तो दोनों ही फोन्स में धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। हालांकि, दोनों के दाम में थोड़ा सा अंतर है। ऐसे में आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी फोन का चुनाव करें।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Red Magic 11 Air 5G

जनवरी 22, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Apple Pay

जनवरी 22, 2026

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026