Home टेक Redmi Note 14 Pro: 3D कर्व्ड डिस्प्ले, मल्टीटास्किंग प्रोसेसर गेमर्स के लिए...

Redmi Note 14 Pro: 3D कर्व्ड डिस्प्ले, मल्टीटास्किंग प्रोसेसर गेमर्स के लिए बनेगा वरदान! 50MP Sony कैमरे से होगी शानदार फोटोग्राफी

Redmi Note 14 Pro: मिडरेंज सेगमेंट में रेडमी का फोन काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले, मल्टीटास्किंग प्रोसेसर जैसी कमाल की खूबियां मिलती हैं।

0
Redmi Note 14 Pro
Photo Credit: Google

Redmi Note 14 Pro: स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट में रेडमी का नाम बेहद तेजी से उभरकर सामने आया है। बीते साल के आखिर में कंपनी ने रेडमी नोट 14 प्रो फोन को दमदार खूबियों के साथ लॉन्च किया था। रेडमी ने बताया था कि यह फोन 18 से ज्यादा एआई फीचर्स से लैस है। इसका वैगन लैदर डिजाइन काफी आकर्षक नजर आता है। फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले, मल्टीटास्किंग प्रोसेसर मिलता है। साथ ही यह फोन गेमर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है। Redmi Note 14 Pro Price सेगमेंट के हिसाब से सही है। रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत 23999 रुपये से शुरू होती है।

Redmi Note 14 Pro में 50MP Sony कैमरा है धमाल

अगर आप 30000 रुपये के भीतर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी नोट 14 प्रो एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन में 50MP Sony कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी के लिए काफी शानदार है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है। कैमरे में OIS, ऑटोफोकस और बेहतर जूम की सुविधा मिलती है। Redmi Note 14 Pro Price काफी लोगों को पसंद आ सकता है। रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत कई अन्य मोबाइलों को सीधी टक्कर देती है।

स्पेक्सरेडमी नोट 14 प्रो
डिस्प्ले6.67 इंच
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Ultra
बैटरी5500mah
बैक कैमरा50MP+ 8MP +2MP
सेल्फी कैमरा20MP

रेडमी नोट 14 प्रो में 5500mah की धांसू बैटरी

आपको बता दें कि Redmi Note 14 Pro फोन में 6.67 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। डिवाइस में 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट मिलता है। MediaTek Dimensity 7300 Ultra पूरी तरह से मल्टीटास्किंग प्रोसेसर है। यह चिपसेट 2.5 गीगाहर्ट्ज की कलॉक स्पीड और 4nm तकनीक पर काम करता है। फोन चलाने के लिए 5500mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आता है। यह फोन किसी भी फोन को टक्कर देने के लिए काफी है। रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत फ्लिपकार्ट ऑफर्स के जरिए कम हो सकती है।

Exit mobile version