गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमटेकRedmi Note 15 5G: आ गया तूफानी फोन, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी...

Redmi Note 15 5G: आ गया तूफानी फोन, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एआई स्पेक्स उड़ाएंगे गर्दा; इस दिन से स्टार्ट होगी पहली सेल

Date:

Related stories

Redmi Note 15 5G: स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी ने अपना किलर फोन लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल को ऑट्रैक्टिव डिजाइन, दमदार फीचर्स और किफाएती दाम के साथ उतारा गया है। इस फोन का रियर कैमरा सेटअप अपनी जबरदस्त खूबियों की वजह से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। कंपनी ने इसमें कई एआई फीचर्स भी शामिल किए हैं। ऐसे में यह फोन बजट प्राइस पर बढ़िया फोटोग्राफी और एडवांस खूबियों का मजा देता है।

Redmi Note 15 5G की कीमत और सेल डेट

फोन कंपनी ने बताया है रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल का दाम 19999 रुपये रखा गया है। यह प्राइस 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके 256जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 21999 रुपये है। हालांकि, इसमें 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन की पहली सेल 9 जनवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।

Photo Credit: Redmi India

रेडमी नोट 15 5जी को खास बनाते हैं धांसू कैमरा और एआई फीचर्स

कंपनी ने रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 108एमपी का मेन कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 2एमपी का मैक्रो सेंसर जोड़ा गया है। फ्रंट में 20एमपी का सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग लेंस दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इस मोबाइल में कई एआई फीचर्स भी जोड़े हैं, जिसमें एआई इरेज, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई व्यूटीफाई, एआई बोकहा, एआई स्काई जैसी खूबियां मिलती हैं।

स्पेक्सरेडमी नोट 15 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5520mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा108MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा20MP

ये खूबियां भी मचाएंगी तहलका

इसके अलावा, रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ हाइपरओएस 2 का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.77 इंच की स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। डिस्प्ले में 3200 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5520mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड चार्जर दिया है। साथ ही 18W का रिवर्स चार्जर मिलता है। इसमें आईपी65 और आईपी66 की रेटिंग जोड़ी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories