Home टेक Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर वाला पहला फोन बना Redmi Note 15...

Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर वाला पहला फोन बना Redmi Note 15 Pro+, वॉटरप्रूफ ही नहीं 7000mAh बैटरी और कैमरा भी है यूनिक, जानें कीमत

Redmi Note 15 Pro+ फोन को Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 7000mAh बैटरी और कैमरा मिल रहा है। ये बजट के साथ आने वाला फोन है।

Redmi Note 15 Pro+
Redmi Note 15 Pro+ : Picture Credit: x

Redmi Note 15 Pro+: शाओमी ने Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 15 सीरीज का सबसे पावरफुल फोन रेडमी नोट 15 प्रो प्लस है। इस Smartphone में पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा दिया गया है। Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला फोन बन गया है।

Redmi Note 15 Pro+ की कीमत और स्टोरेज वेरियंट

Redmi Note 15 Pro+ Price 23000 , 25000 और 28000 है। ये तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ आया है। इसमें 12GB + 256GB, 2GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज और रैम मिल रही है। इसी के आधार पर इनकी कीमत तय की गई है।

रेडमी नोट 15 प्रो प्लस का प्रोसेसर

Redmi Note 15 Pro+ फोन में अभी हालहि में आए Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसे वॉटरप्रूफ का सर्टिफिकेट भी दिया गया है। ये फोन चार कलर में है। सफेद, ब्लैक , ब्लू और बैंगनी।

Redmi Note 15 Pro+ का कैमरा

Redmi Note 15 Pro+ के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP Light Fusion 800 मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो जूम दिया गया है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने का सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 15 Pro+ की डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम

HyperOS 2 का Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।7,000mAh battery के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलता है।22.5W की रिवर्स चार्जिंग देता है। 6.83-inch micro-curved डिस्प्ले मिलता है। इसकी सुरक्षा के लिए Xiaomi Dragon Crystal Glass की प्रोटेक्शन दी गई है।

Redmi Note 15 Pro+ के फीचर्स

फीचरRedmi Note 15 Pro+
डिस्प्ले 6.83-inch micro-curved डिस्प्ले से लैस है।
बैटरी/चार्जर7,000mAh battery के साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS 2 का Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
प्रोसेसरQualcomm के Snapdragon 7s Gen 4 SoC प्रोसेसर पर चलता है।
कैमरा 50MP Light Fusion 800 मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो जूम मिलता है।
रैम/ स्टोरज12GB + 256GB, 2GB + 512GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज से लैस है।

Exit mobile version