---Advertisement---

ChatGPT 5.2: प्रोफेशनल्स के लिए कैसे खास है सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली कंपनी का नया मॉडल? चुटकियों में निपटाएगा कई कठिन काम

सैम ऑल्टमैन की कंपनी के नए मॉडल ChatGPT 5.2 की मदद से प्रोफेशनल्स का काम आसान हो सकेगा। इसकी मदद से चुटकियों में ऐसे तमाम काम निपटाए जा सकेंगे जिसके लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025 12:59 अपराह्न

ChatGPT 5.2
Follow Us
---Advertisement---

ChatGPT 5.2: टेक जगत की नामचीन हस्ती सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली ओपनएआई ने जैटजीपीटी 5.2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये नया मॉडल मल्टी-स्टेप टास्क में सक्षम है। ये आईटी प्रोफेशनल्स के लिए खास कारगर साबित होगा। सैम ऑल्टमैन की कंपनी का ये नया मॉडल चुटकियों में कई कठिन काम निपटाएगा। इसमें कोड लिखना, डिबगिंग करना, एक्सेल शीट तैयार करना, प्रेजेंटेशन बनाना आदि जैसे प्रमुख काम हैं। इससे इतर चैटजीपीटी 5.2 चुटकियों में हजारों पन्नों वाले दस्तावेज को पढ़ निष्कर्श पेश कर सकता है। यही वजह है कि चैटजीपीटी के इस नए मॉडल को खास बताया जा रहा है।

प्रोफेशनल्स के लिए बेहद खास है ChatGPT 5.2

कंपनी के दावों के मुताबिक सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली ओपनएआई का नया मॉडल आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बेहद खास है। इसकी मदद से ऑफिस के कामों को लगभग इंसान जैसी सटीकता से पूरा किया जा सकता है। दावे के मुताबिक चैटजीपीटी 5.2 अपने 70.9 फीसदी काम इंसानों जैसा कर सकता है। इसमें कोड लिखने से लेकर डिबगिंग करने, एक्सेल शीट तैयार करने, प्रेजेंटेशन बनाने आदि समेत अन्य तमाम काम पड़े हैं। चैटजीपीटी 5.2 तेज, सटीक और मल्टी-स्टेप टास्क में सक्षम होने के साथ इंस्टैंट, थिंकिंग और प्रो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये खास तौर पर उन प्रोफेशनल्स का काम आसान बनाएगा जो हर रोज AI की मदद से मुश्किल काम निपटाते हैं।

OpenAI के इस नए मॉडल से यूजर्स को मिलेगी सहूलियत

कंपनी का दावा है कि चैटजीपीटी 5.2 मॉडल से यूजर्स को अधिक सहूलियत मिलेगी। इसकी प्रमुख वजह है नए मॉडल की खासियत। चैटजीपीटी के नए मॉडल की मदद से प्रोफेशनल्स चार्ट, डैशबोर्ड, टेक्निकल डायग्राम, सॉफ्टवेयर इंटरफेस और लो क्वालिटी वाली तस्वीरों को भी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इसके अलावा चैटजीपीटी 5.2 लाखों शब्दों के बराबर टेक्स्ट में भी ब्यौरा खोए बिना सही जानकारी याद रख सकता है। साथ ही चैटजीपीटी के नए मॉडल से यात्रा की बुकिंग डेट बदलना, खोया सामान ढूंढना, होटल की व्यवस्था करना और मेडिकल सीट का अनुरोध संभालना भी चुटकियों में निपटाया जा सकता है। यही वजह है कि चैटजीपीटी 5.2 के खासियत से यूजर्स को अधिक सहूलियत मिलने का दावा किया जा रहा है।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Rashifal 29 January 2026

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

कल का मौसम 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

US Iran Conflict

जनवरी 28, 2026

Vande Bharat Sleeper Train

जनवरी 28, 2026

Namo Bharat Train

जनवरी 28, 2026