बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमटेकSam Altman का OpenAI यूजर्स को देगा बड़ी सौगात, क्या AI ब्राउजर...

Sam Altman का OpenAI यूजर्स को देगा बड़ी सौगात, क्या AI ब्राउजर से बढ़ेगी Google की टेंशन? जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sam Altman: टेक मार्केट में दुनिया को चैटजीपीटी देने वाले सैम ऑल्टमैन अक्सर खबरों में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर सैम ऑल्टमैन अपनी बड़ी योजना की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। वर्तमान में सर्च इंजन का सिर्फ Google ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में OpenAI जल्द ही अपना एआई ब्राउजर लॉन्च कर सकता है। ओपनएआई के एआई ब्राउजर में गूगल सर्च इंजन के मुकाबले कई नई चीजों को शामिल किया जा सकता है। ‘Reuters’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन गूगल को कड़ी टक्कर देने वाला एआई ब्राउजर लाने की तैयारी कर रहा है।

Sam Altman लाएंगे OpenAI का AI ब्राउजर?

‘Reuters’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन Google AI ब्राउजर की तरह ही OpenAI का एआई ब्राउजर ला सकता है। गूगल सर्च इंजन की तरह ही ओपनएआई के एआई ब्राउजर में भी एडवांस खूबियों को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल को इस फील्ड में कड़ी चुनौती मिलेगी। साथ ही ओपनएआई का एआई ब्राउजर यूजर्स को बेहतर विकल्पों के साथ कई फीचर्स प्रदान मुफ्त में प्रदान कर सकता है।

सैम ऑल्टमैन बढ़ा सकते हैं गूगल की टेंशन

‘Reuters’ की रिपोर्ट के अनुसार, Sam Altman OpenAI के एआई ब्राउजर से Google के यूजर्स को प्रभावित नहीं कर पाएगा। बल्कि गूगल के एड बिजनेस पर सीधे तौर पर कब्जा कर सकता है। सैम ऑल्टमैन ओपनएआई के एआई ब्राउजर में कई ऐसे फीचर्स को जोड़ने की योजना बना रहे हैं, जो गूगल सर्च इंजन के एआई ऑप्शन में भी नहीं मिलते हैं। ऐसे में जहां एक ओर, ओपनएआई के एआई ब्राउजर से लोगों को फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ, गूगल की टेंशन बढ़ सकती है।

सैम ऑल्टमैन Google के एड बिजनेस को पहुंचाएंगे नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, Sam Altman काफी लंबे समय से OpenAI का एआई ब्राउजर लाने पर विचार कर रहे हैं। ओपनएआई का एआई ब्राउजर Google के एड बिजनेस के साथ-साथ गूगल के इकोसिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, ओपनएआई के एआई ब्राउजर में किन खूबियों को जोड़ा जा सकता है। फिलहाल इसकी कोई भी सूचना नहीं है। ओपनएआई के एआई ब्राउजर को लेकर अभी तक सैम ऑल्टमैन ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories