Home टेक Samsung Galaxy A07 5G: बजट प्राइस में गर्दा उड़ाएंगे प्रीमियम फीचर्स, 50MP...

Samsung Galaxy A07 5G: बजट प्राइस में गर्दा उड़ाएंगे प्रीमियम फीचर्स, 50MP का AI पावर्ड कैमरा जीत लेगा दिल; जानें लीक्स

Samsung Galaxy A07 5G: अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी स्मार्टफोन किफाएती दाम में जोरदार एंट्री मार सकता है। इस फोन में 50MP का AI पावर्ड कैमरा आने की संभावना है।

Samsung Galaxy A07 5G
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy A07 5G की संभावित फोटो

Samsung Galaxy A07 5G: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कई बड़ी फोन कंपनियां एक-दूसरे से टक्कर ले रही हैं। इसमें वीवो, मोटोरोला, पोको, रेडमी और सैमसंग भी शामिल है। ऐसे में अगर आप फेस्टिवल सीजन के दौरान किसी नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी फोन पॉकेट फ्रेंडली दाम में जोरदार एंट्री ले सकता है।

Samsung Galaxy A07 5G Launch Date in India

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग अपने किफाएती फोन को जल्द ही मार्केट में उतार सकता है। लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट साल के आखिर में हो सकती है।

Samsung Galaxy A07 5G Price

इंटरनेट पर कई लीक्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि सैमसंग का आगामी फोन ए07 5जी बजट कैटेगरी में दस्तक ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी की कीमत 9499 रुपये रह सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी Samsung Galaxy A07 5G फोन में कई प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। फोन मेकर इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दे सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर सकता है। प्रोसेसर की बेहतरीन स्पीड की वजह से यूजर्स को काफी बढ़िया अनुभव मिलने की संभावना है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज आने की उम्मीद है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी की लीक खूबियां
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Helio G99
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
बैटरी5500mAh
चार्जर25W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी को खास बनाएगा 50MP का AI पावर्ड कैमरा

वहीं, कई अन्य लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग Samsung Galaxy A07 5G स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप आ सकता है। इसमें 50MP का एआई पावर्ड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया जा सकता है। फ्रंट पर 16MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वाइड एंगल शूटर लेंस मिलने की उम्मीद है। फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर दस्तक दे सकता है। कंपनी फोन को 6.7 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ उतार सकती है। फिलहाल इस फोन को इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version