Sunday, March 16, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy A56 5G को 8000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का...

Samsung Galaxy A56 5G को 8000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का सुनहरा अवसर, सर्कल टू सर्च के साथ 6 साल तक मिलेगा OS अपडेट

Date:

Related stories

Samsung Galaxy A56 5G: इंडिया का स्मार्टफोन किंग कहे वाले सैमसंग फोन मेकर ने अपने सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी की कीमत का खुलासा कर दिया है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि बीते दिन ही फोन मेकर ने ए सीरीज के तहत 3 धमाकेदार स्मार्टफोन को पेश किया था। Samsung Galaxy A56 5G Price in India पर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। मगर सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी की इंडिया में कीमत लगभग अफवाहों से मिलती-जुलती ही हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy A36 5G की कीमत भी सामने आ गई है।

Samsung Galaxy A56 5G में मिलता है धांसू Exynos 1580 प्रोसेसर

फोन मेकर ने हाल ही में उतारे गए सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी, Samsung Galaxy A36 5G में काफी धांसू खूबियां दी गई हैं। सैमसंग ने इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा गया है। वहीं, इस मोबाइल में दमदार Exynos 1580 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, सैमसंग ने इसमें 5000mah की बैटरी के साथ एआई पावर्ड फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया है।

सैमसंग ने इसमें ऑसम इंटेलीजेंस नाम की एआई सीरीज को शामिल किया है। इसमें एआई क्रिएटिविटी समेत कई फीचर्स मिलते हैं। Samsung Galaxy A56 5G Price in India 41999 रुपये है। 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम इतना रखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी की इंडिया में कीमत 41999 रुपये निर्धारित की गई है।
8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत तय की गई है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी
स्क्रीन6.7 इंच
प्रोसेसरExynos 1580
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+12MP+5MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Samsung

सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी पर 8000 रुपये का डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy A56 5G को खरीदने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इस तरह से इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में कमी देखी जा सकती है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए फिलहाल कुछ समय इंतजार करना होगा। सैमसंग के इस वेरिएंट में सर्कल टू सर्च के साथ 6 साल तक OS अपडेट मिलेगा। ऐसे में यह बात तो तय है कि इस फोन से यूजर्स को काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिल सकता है।

Samsung Galaxy A56 5G Price in India 44999 रुपये तक जाती है। सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी की इंडिया में कीमत 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। Samsung Galaxy A36 5G में भी कई एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए36 5जी की कीमत 35999 रुपये निर्धारित की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories