Home टेक Samsung Galaxy F17 5G: आ गया किफाएती फोन का राजा, एडवांस AI...

Samsung Galaxy F17 5G: आ गया किफाएती फोन का राजा, एडवांस AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा 50MP का OIS वाला कैमरा; जानें खूबियां

Samsung Galaxy F17 5G: सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी स्मार्टफोन दमदार डिजाइन के साथ लॉन्च हो गया है। इस बजट फोन में कई एडवांस AI फीचर्स को शामिल किया गया है।

Photo Credit: Google, Samsung Galaxy F17 5G

Samsung Galaxy F17 5G: एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट का किंग कहे जाने वाली कंपनी सैमसंग ने ‘F’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया फोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी में आकर्षक डिजाइन ही नहीं, बल्कि कई सारी हाईटेक एआई खूबियों को भी शामिल किया गया है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इस फोन का दाम काफी ज्यादा होगा। मगर सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी का प्राइस किफाएती रेंज में रखा गया है।

Samsung Galaxy F17 5G Price

फोन कंपनी ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी का प्राइस 14499 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये और इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16999 रुपये रखा गया है।

Photo Credit: Samsung

सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी को खास बनाएंगे पावरफुल एआई स्पेक्स

कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy F17 5G मोबाइल में कई सारे एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें गूगल के साथ सर्किल टू सर्च दिया गया है। गैलेक्सी यूजर्स को इमेज, टेक्स्ट और म्यूजिक के लिए एक सरल सर्च अनुभव प्रदान करता है। जेमिनी लाइव के साथ एक नया एआई एक्सपीरियंस मिलता है। यह फीचर यूजर्स को रियल-टाइम विज़ुअल बातचीत की सुविधा देता है। इन सभी एआई पावर्ड फीचर्स से यूजर्स के रोजाना के कई काम आसान हो जाते हैं। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। ऐसे में फोन की स्क्रीन काफी बढ़िया है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी
चिपसेटExynos 1330
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट90Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर25W
रियर कैमरा50MP+5MP+2MP
सेल्फी कैमरा13MP

सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी में मिलता है तगड़ा कैमरा मॉड्यूल

वहीं, Samsung Galaxy F17 5G मोबाइल में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13MP का सेल्फी लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में Exynos 1330 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।

Exit mobile version