Home टेक Samsung Galaxy M Series Amazon पर इस दिन होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity...

Samsung Galaxy M Series Amazon पर इस दिन होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5000mah की बैटरी के साथ मचाएगा सनसनी!

Samsung Galaxy M Series: सैमसंग अपनी नई एम सीरीज को Amazon पर लॉन्च करेगा। कंपनी ने इसकी डेट का ऐलान कर दिया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5000mah की बैटरी मिल सकती है।

Photo Credit: Google

Samsung Galaxy M Series: सैमसंग ने ए सीरीज के बाद अपनी नई सीरीज को उतारने की तारीख का ऐलान कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज में 2 तगड़े स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इसमें Samsung Galaxy M16 5G, Samsung Galaxy M06 5G मॉडल शामिल है। अमेजन शॉपिंग साइट पर इन दोनों ही मोबाइलों को लिस्ट किया गया है। Amazon पर सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी की लॉन्च डेट पोस्ट की गई है। नई सीरीज को 27 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy M Series में मिल सकती है 5000mah

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज की मिस्ट्री इसके लॉन्च के साथ खोली जाएगी। Samsung Galaxy M16 5G, Samsung Galaxy M06 5G फोन की लॉन्च डेट से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अमेजन साइट पर अभी तक इसके फीचर्स के बारे में कुछ भी अपडेट नहीं किया गया है। Amazon पर सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी को पोस्ट करने के साथ ही सिर्फ ‘एम’ अक्षर को हाईलाइट किया गया है।

कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इस सीरीज में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। इसके साथ एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट आने की उम्मीद लगाई जा रही है। लॉन्च से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सीरीज में 5000mah की बैटरी धूम-धड़ाका कर सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी की लीक डिटेलसैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.7 इंच6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 6300
बैटरी5000mah5000mah
रियर कैमरा50MP50MP
सेल्फी कैमरा16MP16MP
Photo Credit: Amazon

सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज में 8GB रैम आने की संभावना

कई हालिया लीक खबरों में बताया गया है कि Samsung Galaxy M Series में 44W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। अमेजन साइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी फोन की किसी भी खूबी को रिवील नहीं किया गया है। Amazon ने Samsung Galaxy M16 5G, Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन को मोनेस्टर नाम की उपाधि दी है।

ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज में काफी धाकड़ फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। लीक खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी की संभावित कीमत 12999 रुपये रह सकती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी की अनुमानित कीमत 14999 रुपये होने का दावा किया जा रहा है। अभी तक सैमसंग ने इस सीरीज के प्राइस को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version