Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge: पावरफुल Elite चिपसेट, 200MP कैमरे के साथ इस...

Samsung Galaxy S25 Edge: पावरफुल Elite चिपसेट, 200MP कैमरे के साथ इस दिन एंट्री मारेगा स्मार्टफोन का बादशाह, जानें लीक डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 Edge: स्मार्टफोन का नया किंग पावरफुल Elite चिपसेट के साथ एंट्री मार सकता है। सैमसंग ने अपने आगामी फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसमें 200MP का मेन कैमरा यूजर्स को पसंद आ सकता है।

0
Samsung Galaxy S25 Edge
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित फोटो

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग के जिस थिनेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। उसकी आधिकारिक तारीख सामने आ गई है। जी हां, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज इसी महीने इंडिया में धमाकेदार एंट्री लेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन में पावरफुल Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में यह फोन यूजर्स को प्रीमियम फील कराएगा। साथ ही यूजर्स को कई हाईटेक फीचर्स का भी फायदा मिलने की संभावना है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में धमाका कर सकता है 200MP का प्राइमरी सेंसर

कई हालिया लीक खबरों पर गौर करें, तो पता चलता है कि इस अपकमिंग फोन Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके बैक पैनल 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस आने की भी उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट शूटर मिलने की बड़ी संभावना जताई जा रही है। लीक खबरों के मुताबिक, यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। माना जा रहा है कि इसके साथ 45W का अल्ट्रा फास्ट वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge Specifications

बीते दिनों कई खबरों में यह दावा किया गया कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में 6.7 इंच की QHD डिस्प्ले दी जाएगी। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस धूम मचा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 12GB RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा200MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट120Hz

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India

आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की इंडिया में कीमत 90000 रुपये से ज्यादा रह सकती है। कई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका दाम 99999 रुपये से शुरू हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge Release Date

फ्लैगशिप कैटेगरी का अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज अगले कुछ दिनों में ग्लोबल लेवल पर प्रदर्शित किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की रिलीज डेट 13 मई 2025 निर्धारित की गई है।

Exit mobile version