Home टेक क्या Samsung Galaxy S25 FE 5G 4 सितंबर को होगा लॉन्च? ताबड़तोड़...

क्या Samsung Galaxy S25 FE 5G 4 सितंबर को होगा लॉन्च? ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ इतनी रह सकती है कीमत, जानें फुल डिटेल

Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी फोन 4 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप के साथ कई हाईफाई एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 FE 5G
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy S25 FE 5G की संभावित फोटो

Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग ने हाल ही में अपनी ए स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है। फोन कंपनी ने ए17 फोन को इंडिया में लॉन्च किया है। ऐसे में अब कंपनी अपने मेगा इवेंट की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपना धांसू फोन लाने की तैयारी कर रही है। हम यहां पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।

Samsung Galaxy S25 FE 5G Launch Date in India

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 4 सितंबर 2025 हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 FE 5G Price in India

लेटेस्ट लीक्स पर यकीन करें, तो दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की इंडिया में कीमत 57000 रुपये रह सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन कई जबरदस्त खूबियों से लैस हो सकता है। इसमें Exynos 2400 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही 8GB रैम और 256GB की अंदरुनी स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरExynos 2400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4900mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी में गर्दा उड़ाएगा कैमरा

उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी Samsung Galaxy S25 FE 5G मोबाइल में 4900mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया जा सकता है। रियर में 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर बेहतर स्पेक्स के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट सेंसर आने की संभावना है। साथ ही कंपनी गैलेक्सी एआई की हाईटेक खूबियों को भी जोड़ सकती है। फिलहाल अभी तक इस बारे में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version