Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग ने अपनी नई धमाकेदार फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में भर-भरकर एआई फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy AI फीचर्स आपको दीवाना बना सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एआई की खूबियां आपके कई कामों को मिनटों में ही कर सकता है। YouTube पर ‘Tech Burner’ नाम के यूट्यूब चैनल पर इस फोन के कई सारे गैलेक्सी एआई फीचर्स को बताया गया है। अगर आप इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के एआई फीचर्स को जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए इसके 5 दमदार एआई स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स।
Samsung Galaxy S25 Series में AI सेलेक्ट फीचर
‘Tech Burner’ नाम से YouTube चैनल पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के एआई फीचर्स के बारे में बताया गया है कि इसमें AI सेलेक्ट फीचर दिया गया है। Samsung Galaxy AI के तहत इस फोन में एआई सेलेक्ट फीचर जोड़ा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एआई की यह खूबी सर्कल टू सर्च से अधिक एडवांस है। इस फीचर का इस्तेमाल करने पर इसका एआई जेनरेटिव यूजर्स को ऑटोमैटिक सुझाव देगा।
Samsung Galaxy S25 Series में खास ट्रांसलेटर फीचर
आपको बता दें कि ‘Tech Burner’ नाम से YouTube चैनल पर सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज को लेकर बताया गया है कि इसमें खास तरह का ट्रांसलेटर फीचर दिया गया है। Samsung Galaxy AI फीचर के तहत इसमें किसी रेस्टोरेंट के मेन्यू को ट्रांसलेटर किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर की वजह से इसमें रेस्टोरेंट के मेन्यू से किसी खास डिश को सीमित कीमत में छांटा जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Series में स्पेशल कैमरा खूबी
‘Tech Burner’ ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में कमाल का एआई कैमरा फीचर दिया गया है। Samsung Galaxy AI के तहत इसके कैमरे से फ्रिज में रखी वस्तुओं की फोटो लेकर उसमें से किसी एक की रेसिपी तैयार करवाई जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एआई का यह फीचर बता सकता है कि फ्रिज में रखा सामान सही ढंग से रखा गया है या नहीं।
Samsung Galaxy S25 Series में खास एआई एडिट फीचर
‘Tech Burner’ नाम के चैनल पर बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में कमाल का एआई फीचर दिया गया है। अगर आप किसी बाजार में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो Samsung Galaxy AI के इस फीचर की वजह से उसमें बाद में अपनी आवाज, अपनी फोटो आदि जोड़ सकते हैं या हटा भी सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर काफी कमाल का काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज का खास जेमिनी फीचर
‘Tech Burner’ के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के फोन में शानदार वॉयस कमांड फीचर मिलता है। Samsung Galaxy AI जेमिनी को कमांड देकर ढेर सारी जानकारी मिनटों में हासिल की जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एआई के इस फीचर की वजह से यूजर्स को डिवाइस पर ड्राइंग करने की सुविधा भी मिलती है।
फीचर्स | सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की स्पेशल स्पेसिफिकेशन्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy S25 Series के तहत इस फोन में 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। इसके अल्ट्रा वेरिएंट में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है। सैमसंग ने इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट दी है। आपको बता दें कि यह प्रोसेसर अब तक का सबसे फास्ट क्षमता के साथ आता है। Samsung Galaxy AI के ये तमाम फीचर्स काफी कमाल के साबित हो सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एआई के फीचर्स पूरी तरह से इसके दमदार सॉफ्टवेयर One UI 7 ओएस पर काम करते हैं।