Thursday, March 27, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25 Ultra: 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 7 साल तक OS...

Samsung Galaxy S25 Ultra: 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट्स; हजारों रुपये की बचत पर अभी करें ऑर्डर

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 Ultra: बीते दिन बुधवार को सैमसंग ने इस साल का सबसे बड़ा धमाका करते हुए सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। Samsung Galaxy के इस फोन में एक नहीं, बल्कि कई सारे दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन में 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा जोड़ा गया है। सैमसंग ने दावा किया है कि इस फोन में 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट्स दिए जाएंगे। Samsung S25 Ultra Price 1 लाख रुपये से अधिक है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत 129999 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट है।

Samsung Galaxy S25 Ultra पर हजारों रुपये की बचत

अगर आप लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को खरीदना चाहते हैं तो इसे बुक कर सकते हैं। Samsung Galaxy के इस फोन को प्री-बुक करने पर 5000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी के इस टॉप वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही सैमसंग ने आधिकारिक साइट पर दावा किया है कि सैमसंग शॉप ऐप के जरिए 2000 रुपये तक का वेलकम बोनस मिल सकता है।

Photo Credit: Samsung India
Photo Credit: Samsung India

Samsung S25 Ultra Price को पिछले वेरिएंट की तरह ही समान रखा गया है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा कीमत 141999 रुपये, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट है। आपको बता दें कि फोन कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसमें Titanium Silver Blue, Titanium Gray, Titanium White, Titanium Black, Titanium Jade Green, Titanium Jet Black और Titanium Pink Gold के विकल्प मिलते हैं।

फीचर्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा
डिस्प्ले6.9 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5000mah
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP+10MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट120hz

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में आया 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा

नए नवेले Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में 6.9 इंच की 2K रेजॉन्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ इसमें One UI 7 ओएस की सुविधा भी मिली है। सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन में 2600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। Samsung Galaxy के इस फोन में शानदार क्षमता वाला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।

फोन मेकर ने डिवाइस के बैक पर 200MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 10MP का दूसरा टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। उधर, फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। Samsung S25 Ultra Price 165999 रुपये, 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा कीमत में हजारों रुपये कंपनी ने पहले ही कम कर दिए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories