Wednesday, February 12, 2025
HomeटेकSamsung S25 Edge: क्या iPhone को पछाड़ेगा सैमसंग का अपकमिंग अल्ट्रा-थिन फोन?...

Samsung S25 Edge: क्या iPhone को पछाड़ेगा सैमसंग का अपकमिंग अल्ट्रा-थिन फोन? 12GB रैम के साथ मिल सकता है ड्यूल कैमरा

Date:

Related stories

Samsung S25 Edge: स्मार्टफोन मार्केट की फेमस कंपनी सैमसंग ने आखिरकार Galaxy Unpacked 2025 में अपनी नई सीरीज को सबके रख दिया। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण सैमसंग एस25 एज रहा। गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 के दौरान इस फोन ने काफी वाह-वाही लूटी। इसके बाद इसका मुकाबला iPhone से होने की चर्चा शुरू हो गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का अपकमिंग फोन अल्ट्रा-थिन हो सकता है। ऐसे में काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या आईफोन को यह फोन पछाड़ पाएगा।

Samsung S25 Edge अल्ट्रा-थिन लुक के साथ करेगा आईफोन से मुकाबला!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग एस25 एज को बेहद ही कम थिकनेस के साथ लाने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बिना कैमरा मॉड्यूल के 6.4mm की थिकनेस मिल सकती है। वहीं, अगर कैमरा मॉड्यूल के साथ इसकी थिकनेस 8.3mm तक जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 16 Pro Max की थिकनेस कैमरा मॉड्यूल के साथ 8.25mm है। आईफोन की थिकनेस मानकों के हिसाब से काफी अच्छी मानी जाती है। Galaxy Unpacked 2025 में इस वजह से दोनों के मुकाबले की चर्चा बनी रही। हालांकि, गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 के दौरान एस25 एज वेरिएंट को सिर्फ टीज किया गया।

स्पेक्ससैमसंग एस25 एज की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.66 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP
सेल्फी कैमरा16MP

सैमसंग एस25 एज में मिल सकता है दमदार ड्यूल कैमरा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Samsung S25 Edge फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा जाएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस की सुविधा मिल सकती है। इस वेरिएंट में 6.66 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 12GB रैम आने की संभावना है। इन खूबियों की वजह से यह iPhone से मुकाबला कर सकता है।

सैमसंग के इस वेरिएंट में बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप आने की आशंका है। साथ ही लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 5000mah की बैटरी क्षमता के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। ऐसे में यह आईफोन को बैटरी के मामले में भी टक्कर दे सकता है। Galaxy Unpacked 2025 के दौरान इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। मगर फिर भी गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 के दौरान इस अपकमिंग फोन ने सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित किया।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories