Home टेक Samsung Galaxy S25 Ultra: टॉप मॉडल में कितना प्रीमियम है Snapdragon 8...

Samsung Galaxy S25 Ultra: टॉप मॉडल में कितना प्रीमियम है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, मल्टीटास्किंग में कैसी है फोन की परफॉर्मेंस?

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग के लेटेस्ट टॉप मॉडल में कितना प्रीमियम है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर। इस खबर में जानिए मल्टीटास्किंग में कैसी है फोन की परफॉर्मेंस।

0
Samsung Galaxy S25 Ultra
Photo Credit: Samsung India

Samsung Galaxy S25 Ultra: बीते कई सालों से सैमसंग स्मार्टफोन मार्केट का किंग बना हुआ है। फोन में डिस्प्ले की बात हो, कैमरे की या फिर प्रोसेसर की। सैमसंग ने हर मोर्चे पर अपने डिवाइस में बढ़िया काम किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा फोन एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको जानना चाहिए कि इसका Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर कितना पावरफुल है। Samsung Galaxy S25 Series के इस टॉप वेरिएंट को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में के इस मॉडल में कैसी है मल्टीटास्किंग, चलिए जानते हैं डिटेल।

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैसा है प्रोसेसर?

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की क्षमता जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें Qualcomm की चिपसेट दी गई है। यह 3nm तकनीक पर काम करता है। Samsung Galaxy S25 Series के इस वेरिएंट में ओक्टा कोर 2.4 गीगाहर्ट्स फिनॉक्स की सुविधा शामिल की गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस मॉडल में Adreno 830 GPU दिया गया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस बढ़िया तरीके से काम करती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है। इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है। साथ ही 12GB रैम के साथ 1TB की स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा
डिस्प्ले6.9 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP+10MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट120hz

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की मल्टीटास्किंग में कैसी है परफॉर्मेंस

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टॉप प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra में मल्टीटास्किंग को लेकर अच्छी-खासी क्षमता देखने को मिलती है। Samsung Galaxy S25 Series के इस वेरिएंट में 6.9 इंच की डॉयनेमिक LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ 120hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन में अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस फोन में भारी गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। इसका प्रोसेसर 2648213 AnTuTu स्कोर के साथ लाया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 200MP का मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का वाइड एंगल कैमरा जोड़ा गया है।

Exit mobile version