Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज का बहुत ज्यादा क्रेज के साथ इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इंटरनेट पर कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज बिल्कुल बदले-बदले रंग रुप के साथ धमाका कर सकती है। इतना ही नहीं, टेक कंपनी अपनी प्रीमियम फोन सीरीज में कई फीचर्स पहली बार शामिल कर सकती है। इससे सैमसंग प्रेमियों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है।
Samsung Galaxy S26 Series कब तक देगी दस्तक
अभी तक कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज को फरवरी 2026 तक मार्केट में लाने की योजना है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टेक कंपनी इस बार अपना गैलेक्सी इवेंट मार्च 2026 में आयोजित कर सकती है। अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।
कितना रह सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का प्राइस
आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के तहत बेस वेरिएंट का दाम 79999 रुपये रखा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का प्राइस 134999 रुपये रहने की संभावना जताई जा रही है।
कितना आकर्षक होगा डिजाइन और डिस्प्ले
हाल ही में सामने आई लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी अल्ट्रा मॉडल लगभग 7एमएम मोटाई के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें कई सारे नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं। इसके बैक में एक मजबूत फ्रेम के साथ प्रीमियम ग्लास कोटिंग दी जा सकती है।
वहीं, डिस्प्ले को लेकर दावा किया गया है कि कंपनी इसमें 6.9 इंच की एआई पावर्ड ओएलईडी डिस्प्ले जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को फोन पर ही सिनेमा की तरह व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। साथ ही 144Hz की रिफ्रेश रेट भी काफी हद तक बढ़िया अनुभव प्रदान कर सकती है।
| स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज की लीक खूबियां |
| प्रोसेसर | एक्सिनोस 2600 |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
| डिस्प्ले | 6.9 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 144Hz |
| बैटरी | 5000mAh |
| चार्जर | 60W |
| रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP+12MP |
| सेल्पी कैमरा | 12MP |
बैटरी, एआई और कैमरे में मिल सकते हैं ये धांसू अपग्रेड
लीक्स की मानें, तो कंपनी इसमें एक्सिनोस 2600 चिपसेट को शामिल कर सकती है। इसके साथ 5000mAh की बैटरी और 60W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने का अनुमान है। साथ ही 20W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी इसमें गूगल जेमिनी के साथ एआई एजेंट की सुविधा भी जोड़ सकती है। साथ ही अन्य चैटबॉट्स का इंटीग्रेशन भी लाने की आशंका है।
उधर, कैमरा अपग्रेड्स को लेकर बताया जा रहा है कि एस26 सीरीज के टॉप मॉडल में 200एमपी का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसमें सोनी सेंसर जोड़ने की संभावना है। इससे कैमरा की क्वॉलिटी में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। वहीं, इसके फ्रंट में 12एमपी का वाइड एंगल का सेल्फी सेंसर आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने किसी भी फीचर को आधिकारिक नहीं किया है।
