Monday, May 19, 2025
Homeटेक43000 रुपए सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Fold4 5G स्मार्टफोन! यहां...

43000 रुपए सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Fold4 5G स्मार्टफोन! यहां से सस्ते में ले जाएं घर

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Fold4 5G: अगर आप सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड फोर 5जी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है जहां से आप इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से रूबरू कराने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

क्या हैं Samsung Galaxy Z Fold4 5G स्पेसिफिकेशन्स

BrandSamsung
ModelSamsung Galaxy Z Fold4 5G
Storage12GB/256GB, 12GB/512GB
Display Size7.6 Inches
Display TypeFull HD+ Display
Rear Camera50MP + 12MP + 10 MP
Front Camera10 MP
Battery4400 mAh
Battery TypeLithium Ion Battery
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+Gen 1 processor
Operating SystemAndroid 12
Display Resolution2176 x 1812 Pixels

क्या है कीमत और कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

बता दें कि SAMSUNG Galaxy Z Fold4 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एक वेरिएंट में इसकी स्टोरेज 256 जीबी है तो दूसरे वेरिएंट में 512 जीबी। हम SAMSUNG Galaxy Z Fold4 5G के 512 जीबी वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,87,999 रुपए लिस्ट की गई है। फ्लिपकार्ट पर इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 12 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 1,64,999 रुपए हो गई है। अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 35000 रुपए तक की अन्य छूट मिल सकती है। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से कुछ चुनिंदा फोन हैं अगर आप उनके एक्सचेंज के बाद SAMSUNG Galaxy Z Fold4 5G को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8000 रुपए की और भी छूट दी जा सकती है। 35000 रुपए की छूट बढ़कर 43000 रुपए की हो जाएगी।

27,500 रुपए प्रति माह EMI देकर अपना बनाएं SAMSUNG Galaxy Z Fold4 5G  

अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति माह 27,500 रुपए खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Latest stories