शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमटेकSamsung Galaxy Z TriFold Phone: तैयार रखिए भारी-भरकम जेब, इस खास फीचर...

Samsung Galaxy Z TriFold Phone: तैयार रखिए भारी-भरकम जेब, इस खास फीचर की वजह से सैमसंग लवर्स की आएगी मौज! क्या मिलेगा 200MP का कैमरा?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z TriFold Phone: अगर आप सैमसंग प्रेमी हैं, तो आपको जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। जी हां, कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर सैमसंग जनवरी 2026 में अपना अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर सकती है। इस दौरान कंपनी अपने कई पावरफुल फोन और डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन का नाम भी शामिल है। कई हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो टेक कंपनी इसी महीने अपना ट्राइफोल्ड फोन उतार सकती है। आइए नीचे जानते हैं इसकी ताजा जानकारी।

कब तक एंट्री लेगा Samsung Galaxy Z TriFold Phone?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन को 12 दिसंबर 2025 को साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही चीन, यूएई और अमेरिकी बाजार में भी दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी जनवरी 2026 में इस अपकमिंग फ्लैगशिप ट्राइफोल्ड मोबाइल को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसे भारत में लाने को लेकर कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन का अनुमानित दाम

ताजा लीक्स पर गौर करें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन का दाम काफी ज्यादा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसका प्राइस 2.67 लाख रुपये के करीब तय कर सकती है। मगर अभी तक यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

इस खास फीचर से सबका चहेता बन सकता है अपकमिंग ट्राइफोल्ड

वहीं, अगर आगामी सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन के स्पेक्स की बात करें, तो इसमें दमदार डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें फोन खुलने के बाद 10 इंच की स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। साथ ही 6.5 इंच की बाहरी डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इस पर गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का प्रोटेक्शन मोबाइल को तगड़ी सेफ्टी प्रदान करेगा। ऐसे में अगर आपसे अक्सर फोन हाथ से फिसल जाता है, तो स्क्रीन पर कोई भी खरोंच नहीं आएगी। इससे सैमसंग लवर्स को काफी राहत मिल सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन की संभावित खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
स्क्रीन10 इंच-6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5600mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा12MP

कैमरा खूबियां आते ही कई लोगों को बनाएगी दीवाना

उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया जा रहा है कि साथ ही इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ इनहाउस यूआई 8 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसे चलाने के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट आने की संभावना है। ऐसे में यूजर्स को काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। खबरों की मानें, तो इसके रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200एमपी का प्राइमरी सेंसर ओआईएस सपोर्ट के साथ धूम मचा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories