Home टेक Sony Xperia 10 VII 5G से बदल जाएगा मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, पावरफुल...

Sony Xperia 10 VII 5G से बदल जाएगा मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, पावरफुल चिपसेट पलभर में बना लेगी दीवाना; क्या इंडिया में होगी एंट्री?

Sony Xperia 10 VII 5G: सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी फोन में काफी आलीशान कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।

Sony Xperia 10 VII 5G
Sony Xperia 10 VII 5G, Photo Credit: Google

Sony Xperia 10 VII 5G: स्मार्टफोन का कैमरा आज भी लोगों की पहली पसंद होता है। अगर फोन का कैमरा बढ़िया है, तो लोग आसानी से उस फोन की ओर आकर्षित हो जाते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि सोनी कंपनी अपने दमदार कैमरे के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में अपना तूफानी स्मार्टफोन उतारा है। सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी फोन का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी का अनुभव नए स्तर पर लेकर जा सकता है।

सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट

मशहूर जापानी कंपनी सोनी ने सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी फोन को दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया है। इनमें यूरोपीय देश, यूके और अपने घरेलू बाजार जापान में उतारा है। हालांकि, सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं। मगर अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी का इंडिया में प्राइस

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी मोबाइल को ग्लोबल मार्केट में लगभग 46000 रुपये के दाम के साथ उतारा गया है। मगर सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी को इंडिया में लाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। ऐसे में सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी का इंडिया में प्राइस की भी कोई सूचना नहीं है।

Sony Xperia 10 VII 5G में गर्दा उड़ाएगा जानदार कैमरा

फेमस कंपनी के मुताबिक, सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी मोबाइल में दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी में नया तूफान ला सकता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 8MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है। मोबाइल में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की गई है।

स्पेक्ससोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 6 Gen 3
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज8GB -128GB
डिस्प्ले6.1 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जरफास्ट चार्जर
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा8MP

सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी में तहलका मचाएगी धाकड़ परफॉर्मेंस

वहीं, सोनी एक्सपीरिया 10 VII 5जी स्मार्टफोन में दमदार चिपसेट दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस गेमर्स को काफी पसंद आ सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर दिया गया है।

Exit mobile version