Home ख़ास खबरें Starlink India: Elon Musk की स्टारलिंक को भारत में मिली हरी झंडी,...

Starlink India: Elon Musk की स्टारलिंक को भारत में मिली हरी झंडी, जानें भारत को कैसे होगा फायदा? कीमत जान उड़ जाएंगे होश; जानें पूरी डिटेल

Starlink India: भारत में जल्द एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की एंट्री होने जा रही है। यह भारत के लिए एक नए युग की शुरूआत होगी।

Starlink India
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Starlink India: भारत में जल्द एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की एंट्री होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह भारत के लिए एक नए युग की शुरूआत होगी, क्योंकि पहली बार ऐसा होगा जब भारत के लोग सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट चला सकेंगे, सबसे खास बात है कि इसका एक्सेस हर जगह मिलेगा। बीते दिन ही भारत सरकार ने Starlink को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार ने Starlink India को स्पेस कम्युनिकेशन सर्विस रेगुलेटर INSPACe ने स्टारलिंक को 5 साल के लिए Gen 1 सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने का लाइसेंस दे दिया है। माना जा रहा है कि इसमे और 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।

Starlink India को भारत में मिली हरी झंडी

Elon Musk की Starlink पिछले 3 सालों से भारत में आने की तैयारी कर रही थी, और आखिरकार भारत सरकार ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। गौरतलब है कि पहली बार ऐसा होगा जब भारत में इस बार की सुविधा उपलब्ध होगी, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। अगर Starlink India की बात करें तो भारत में इसकी मंजूरी मिलने के बाद अब लोगों को इंटरनेट से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाएगी। कई बार अंडरग्राउंड मेट्रो, ट्रेन और टनल में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। वहीं अब स्टारलिंक के आने के बाद माना जा रहा है कि लोगों को ऐसी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

स्टारलिंक आने के बाद भारत को कैसे होगा फायदा?

जानकारी के मुताबिक स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए यूजर्स बिना किसी मोबाइल नेटवर्क या सिम कार्ड और वाई-फाई कनेक्शन के इंटरनेट चला सकेंगे। गौरतलब है कि Starlink India आने के बाद भारत में इंटरनेट की सुविधा और तेज हो जाएगी, जो काम कुछ मिनटों में होता है, वह कुछ सेकेंड में हो सकेगा। इसके अलावा यूजर्स को हाई इंटरनेट सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात है कि किसी भी मौसम में बिना किसी रूकावट के इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र से भी इंटरनेट का एक्सेस किया जा सकेगा।

Starlink India की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

अगर Starlink में इंटरनेट की बात करें तो, जानकारी के मुताबिक स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस के लिए हर महीने 3000 रूपये देन पड़ सकता है। वहीं रिपोर्टस के मुताबिक इसके डिवाइस की कीमत करीब 33000 रूपये होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि Elon Musk की स्टारलिंक आने से भारत में एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। पोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक पहले महीने का रेंट यूजर्स से नहीं लेगा। कंपनी लॉन्च स्ट्रेटेजी के तहत पहले महीने के लिए कंप्लिमेंटरी प्लान ऑफर करेगी। हालांकि Starlink India आने के बाद पता चल पाएगा कि यूजर्स के लिए क्या प्लान बनाया जाएगा।

Exit mobile version