Monday, May 19, 2025
Homeटेक5000mah की बैटरी के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स, जानें TCL की नई...

5000mah की बैटरी के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स, जानें TCL की नई स्मार्टफोन सीरीज की सारी डिटेल

Date:

Related stories

TCL: स्मार्टफोन (Smartphone) के बाजार में चीन की कई कंपनियों का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में चाइनीज फोन निर्माता कंपनी टीसीएल (TCL) ने अपने 4 नए स्मार्टफोन को ग्लोबल इवेंट में लॉन्च कर दिया है। टीसीएल ने बार्सिलोना में जारी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) के दौरान अपने 4 नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया। कंपनी ने TCL 40 XL, TCL 40 XE 5G, TCL 40 X 5G और TCL 406 मॉडल को बाजार में उतारा है।

TCL 40 X 5G के फीचर्स

TCL 40 X 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD HD+ स्क्रीन दी है। कंपनी ने इस फोन में डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ये फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश  रेट दिया गया है। ये फोन 5000mah की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसके रियर में 50 एमपी के कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8mp  का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे 16500 रुपये की कीमत पर पेश किया है।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

फीचर्सTCL 40 X 5GTCL 40 XL 4GTCL 40 XE 5GTCL 406
प्रोसेसरडाइमेंसिटी 700मीडियाटेक हीलियो G37डाइमेंसिटी 700मीडियाटेक हीलियो G37
स्क्रीन साइज6.56 इंच6.75 इंच6.56 इंच6.6 इंच
रैम4GB4GB4GB4GB
स्टोरेज64GB128GB64GB64GB
बैटरी5000mah5000mah5000mah5000mah

TCL 40 XL 4G के फीचर्स

टीसीएल 40 XL 4G में 6.75 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया है। ये फोन 4 जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। इसमें फोन 5000mah की बैटरी दी गई है। इस फोन के रियर में 50 एमपी के कैमरे के साथ डबल कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5एमपी का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 12350 रुपये तय की गई है।

TCL 40 XE 5G के फीचर्स

टीसीएल के लेटेस्ट स्मार्टफोन TCL 40 XE 5G में 6.56 इंच IPS LCD की डिस्प्ले दी गई है। ये फोन डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है। ये फोन 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। इसमें फोन 5000mah की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 13 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी के दो सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को 14010 रुपये की कीमत पर उतारा गया है।

TCL 406 के फीचर्स

टीसीएल के बाकी फोन्स से अलग कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल में उतारा है। इसमें 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस दी है। इसमें फोन 5000mah की बैटरी दी गई है। फोन में रियर की तरफ 13 एमपी के मेन कैमरे के साथ 2 एमपी के दो सेंसर दिए गए हैं। ये एंड्राइड 13 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: मात्र 62000 रुपये में ALTO 800 CNG को घर लाने का सुनहरा मौका, माइलेज देखते ही खरीद लेते हैं लोग

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories