Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! लंबे अरसे के बाद धरती पर वापस आएंगी भारतीय मूल की...

खुशखबरी! लंबे अरसे के बाद धरती पर वापस आएंगी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams; इस तारीख को दोनों एस्ट्रोनॉट की होगी वापसी, जानें डिटेल

Date:

Related stories

SpaceX Falcon 9 की फोटो में ऐसा क्या है जिसे देख इंप्रेस हुए Elon Musk?

SpaceX Falcon 9 : दुनिया के सबसे अमीर आदमियों...

SpaceX Starship: महज 4 मिनट में टूटकर बिखर गया दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट, Elon Musk ने कहा- बहुत कुछ सीखा

SpaceX Starship: स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट अपनी लॉन्चिंग के महज 4 मिनट बाद ही ब्लास्ट हो गया। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा कि हमने इस लॉन्च से काफी कुछ सीखा।

SpaceX Starship: कुछ समय के लिए टली सबसे पावरफुल रॉकेट की लॉन्चिंग, Elon Musk ने पहले ही दिया था संकेत

SpaceX Starship: दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट अपनी पहली उड़ान भरने में कामयाब नही हो सका और लॉन्चिंग से सिर्फ 10 मिनट पहले इसके कुछ समय के लिए टाल दिया गया।

Sunita Williams: करीब 9 महीने में अंतरिक्ष में फंसे होने के बाद अब भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और उनके सहयोगी Butch Wilmore जल्द धरती पर कदम रखने जा रहे है। आपको बता दें कि नासा और स्पेसएक्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रक्षेपित क्रू-10 मिशन अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुका है। मालूम हो कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का यह अंतरिक्ष स्टेशन ( आईएसएस) के लिए रवाना हो चुका है। जानकारी के मुताबिक यह अंतरिक्षयान शुक्रवार को रवाना हो चुका है। मालूम हो कि दोनों एस्ट्रोनॉट को बहुत पहले ही धरती पर आना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही थी।

इस तारीख को Sunita Williams और अन्य एस्ट्रोनॉट की होगी वापसी

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से दोनों अनुभवी एस्ट्रोनॉट Sunita Williams और उनके सहयोगी Butch Wilmore अंतरिक्ष में फंसे हुए थे, जिन्हें कई बार वापस लाने की कोशिश की गई, लेकिन वह विफल रहा, वहीं डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने स्पेसएक्स के मालिक एलोन मस्क से गुहार किया था, कि वह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ले आएं, जिसके लिए मस्क ने हामी भरी थी, और स्पेसएक्स ने पुष्टि की कि चालक दल ISS के लिए रवाना हो चुका है। जानकारी के मुताबिक रवाना हुई टीम में 10 अन्य अंतरिक्ष यात्री मौजूद है, जो अंतरिक्ष में कुछ महीने में व्यतीत करने वाले है।

क्र-10 टीम पहुंची अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर

क्रू-10 टीम – जिसमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल हैं – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँच गई है। क्रू-10 टीम आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मर की जगह लेगी। क्रू-10 के आगमन के साथ,

ISS पर अंतरिक्ष यात्रियों की कुल संख्या कुछ समय के लिए बढ़कर 11 हो जाएगी। वहीं एक छोटी सी हैंडओवर अवधि के बाद, हेग, Sunita Williams, विल्मोर और गोरबुनोव बुधवार, 19 मार्च तक पहले पृथ्वी पर वापस लौटने की उम्मीद है।

Latest stories