Monday, May 19, 2025
HomeटेकVivo T4 5G: रिवर्स चार्जिंग, 8 घंटे से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग, क्या...

Vivo T4 5G: रिवर्स चार्जिंग, 8 घंटे से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग, क्या Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर गेमर्स को दे पाएगा धांसू परफॉर्मेंस?

Date:

Related stories

Vivo T4 5G: वीवो की टी सीरीज स्मार्टफोन में कुछ ही समय बाद एक धांसू फोन जुड़ जाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं वीवो टी4 5जी फोन की। इस फोन को आधिकारिक तौर पर 22 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फोन मेकर इसके लॉन्च से पहले ही कई खूबियों को रिवील कर चुकी है। वीवो के मुताबिक, इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे फोन को पावर का सोर्स मिल जाएगा। इसके साथ ही बायपास चार्जिंग काफी लोगों का दिल जाती सकती है। Vivo T4 5G Price in India 25000 रुपये के भीतर रहने की उम्मीद है। वीवो टी4 5जी का इंडिया में दाम 24999 रुपये से शुरू हो सकता है।

Vivo T4 5G की बैटरी सिंगल चार्ज पर चलेगी 1.5 दिन!

क्या आप मिडरेंज में 7300mAh की बैटरी पावर चाहते है? जाहिर सी बात है कि आप मिडरेंज के दाम में इतनी दमदार बैटरी के साथ खुश हो जाएंगे। ऐसे में वीवो टी4 5जी आपके लिए तैयार है। इंटरनेट पर कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि वीवो के फैन्स इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, इसकी बैटरी क्षमता एक बार फुल होने के बाद 1.5 दिन निकाल सकती है। इतना ही नहीं, इसमें 8 घंटे से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता मिलेगी। Vivo T4 5G Price in India पर अभी तक कई डिटेल सामने आ चुकी हैं। वीवो टी4 5जी का इंडिया में दाम 20000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

स्पेक्सवीवो टी4 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 3
स्क्रीन6.77 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी7300mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4 5जी का Snapdragon प्रोसेसर गेमर्स को लुभाएगा

फोन मेकर Vivo T4 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर को जोड़ेगा। इसके साथ 820K AnTuTu स्कोर दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि इसमें एंड्रॉयड 15 के सभी फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसका प्रोसेसर गेमर्स को रास आ सकता है। वहीं, वीवो इस फोन को AI खूबियों के साथ उतारने वाली है। ऐसे में एआई इरेजर और एआई मैजिक एडिटर की सुविधा दी जा सकती है। Vivo T4 5G Price in India मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकती है। वीवो टी4 5जी का इंडिया में दाम इसके लॉन्च के साथ ही सामने आएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories