बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमटेकVivo T4 Lite 5G: वीवो के सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन की इस दिन...

Vivo T4 Lite 5G: वीवो के सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन की इस दिन से शुरू होगी सेल, 50MP Sony AI कैमरे के साथ धूम मचाएंगे ये धाकड़ फीचर्स

Date:

Related stories

Vivo T4 Lite 5G: पॉकेट फ्रेंडली दाम में बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए, तो वीवो ने आपकी इच्छा पूरी कर दी है। जी हां, वीवो ने अपना सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन वीवो टी4 लाइट 5जी लॉन्च कर दिया है। अफोर्डेबल कीमत होने के बाद भी फोन मेकर ने इसमें काफी हाईफाई खूबियों को शामिल किया है। यही वजह है कि यह फोन इंटरनेट पर छाया हुआ है। ऐसे में काफी लोग इसके दमदार फीचर्स और कीमत की डिटेल खोज रहे हैं।

Vivo T4 Lite 5G Price in India

फोन मेकर वीवो के मुताबिक, लेटेस्ट स्मार्टफोन का दाम 10000 रुपये से कम रखा गया है। वीवो टी4 लाइट 5जी की इंडिया में कीमत 9499 रुपये निर्धारित की गई है। यह प्राइस 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का दाम 10499 रुपये है। 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12499 रुपये तय किया गया है। इस फोन की सेल 2 जुलाई 2025 से Flipkart पर शुरू होगी।

Photo Credit: Flipkart

Vivo T4 Lite 5G Specifications

स्मार्टफोन मेकर ने अपने अफोर्डेबल मोबाइल में 50MP Sony AI कैमरा दिया है। ऐसे में इसका रियर कैमरा यूजर्स का दिल जीत सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर काफी अच्छा सपोर्ट कर सकता है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का सेंसर मिलता है। वीवो टी4 लाइट 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे मिलिट्री ग्रेड और IP64 रेटिंग से लैस किया गया है।

स्पेक्सवीवो टी4 लाइट 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.74 इंच
बैटरी6000mAh
चार्जर15W
रियर कैमरा50MP+2mp
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट90Hz

वीवो टी4 लाइट 5जी के धाकड़ AI फीचर्स

फोन मेकर ने दावा किया है कि Vivo T4 Lite 5G में मल्टीटास्किंग का आसानी से लाभ लिया जा सकता है। इसमें AI फोटो एन्हांस्ड और AI इरेज के तौर पर बढ़िया एआई फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6.74 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट इसे दमदार बनाता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories