Home टेक Vivo T4 Ultra 5G: टेलीफोटो कैमरे में मिल सकता है 100 गुना...

Vivo T4 Ultra 5G: टेलीफोटो कैमरे में मिल सकता है 100 गुना फ्लैगशिप लेवल जूम, लीक में सामने आया धांसू AnTuTu Score और कीमत

Vivo T4 Ultra 5G: वीवो के अपकमिंग मिडरेंज फोन में टेलीफोटो कैमरे में 100 गुना फ्लैगशिप लेवल जूम मिल सकता है। लीक में धांसू AnTuTu Score और कीमत की डिटेल सामने आई है।

Vivo T4 Ultra 5G
Photo Credit: Google, Vivo T4 Ultra 5G की संभावित फोटो

Vivo T4 Ultra 5G: स्मार्टफोन कैमरे की बात हो और वीवो का नाम न हो, ऐसे कैसे हो सकता है। जी हां, वीवो कंपनी अपनी फेमस ‘T’ स्मार्टफोन सीरीज में नया सदस्य लाने वाली है। कंपनी ने वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आगामी फोन के कैमरे की हल्की सी झलक भी दिखाई।

वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी में मिलेगा 100 गुना फ्लैगशिप लेवल जूम

फोन मेकर ने Vivo T4 Ultra 5G के कैमरे की खास डिटेल शेयर कर वीवो फैन्स के बीच उत्साह काफी बढ़ा दिया है। वीवो ने जैसे ही कैमरा स्पेक्स के बारे में बताया, उसके बाद इंटरनेट पर तूफान मच गया। कंपनी ने एक्स यानी ट्विटर पर बताया है कि अपकमिंग फोन में फ्लैगशिप लेवल जूम मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी फोन के कैमरे में टेलीफोटो लेस 100 गुना फ्लैगशिप लेवल जूम के साथ दस्तक दे सकता है।

Vivo T4 Ultra 5G Specifications

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर आने की संभावना है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस दिया जा सकता है। वहीं, बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस आ सकता है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक, इस फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है।

स्पेक्सवीवो टी4 अल्ट्रा 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400+
रैम-स्टोरेज12GB-512
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

Vivo T4 Ultra 5G AnTuTu Score

अगर आप फोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग का शौक रखते हैं, तो वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन में धांसू अंतूतू स्कोर मिल सकता है। लीक के मुताबिक, वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी का अंतूतू स्कोर 820000 मिलियन स्कोर रहने की उम्मीद है।

Vivo T4 Ultra 5G Price in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी की इंडिया में कीमत 20 से 25000 रुपये के करीब रह सकती है।

Vivo T4 Ultra 5G Launch Date in India

फोन मेकर ने अभी तक अपकमिंग वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है। मगर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी की इंडिया लॉन्च डेट जून के आखिर में हो सकती है। फिलहाल वीवो की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

Exit mobile version