गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमटेकVivo T4R 5G: अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ स्टाइलिश स्मार्टफोन ने मारी...

Vivo T4R 5G: अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ स्टाइलिश स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, Flipkart पर 5 अगस्त से स्टार्ट होगी सेल; AI खूबियां बनाएंगी दीवाना

Date:

Related stories

Vivo T4R 5G: वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने अपना नया मिडरेंज फोन वीवो टी4आर 5जी
मार्केट में उतार दिया है। इस फोन की इंटरनेट पर काफी चर्चा चल रही है। यही वजह है कि वीवो टी4आर 5जी स्मार्टफोन काफी ट्रेंड कर रहा है। इस फोन को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज के साथ प्रीमियम डिजाइन में लाया गया है। अगर आप 20000 रुपये के बजट में किसी धाकड़ स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो वीवो का यह फोन बढ़िया विकल्प बन सकता है।

Vivo T4R 5G Price in India

फोन मेकर वीवो के मुताबिक, वीवो टी4आर 5जी की इंडिया में कीमत 17499 रुपये रखा गया है। यह दाम इसके शुरुआत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 19499 रुपये है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट का दाम 21499 रुपये निर्धारित किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 5 अगस्त 2025 से कंपनी के आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर, Flipkart सेल और अन्य ई-स्टोर पर शुरू होगी।

Photo Credit: Vivo India

Vivo T4R 5G Specifications

बता दें कि वीवो टी4आर 5जी स्मार्टफोन को बेहद ही लुभावने लुक के साथ उतारा गया है। वीवो टी4आर 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड दिया गया है। इस फोन की मदद से स्विमिंग पूल में आसानी से मोबाइल फोटोग्राफी की जा सकती है। फोन में 6.77 इंच की क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। इस फोन को 2 कलर ऑप्शन Arctic White और Twilight Blue के साथ उतारा गया है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। इसका AnTuTu Score 750K से अधिक है।

स्पेक्सवीवो टी4आर 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7400
ओएसएंड्रॉयड 15
डिस्प्ले6.77 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5700mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो टी4आर 5जी को स्पेशल बना सकते हैं ये धाकड़ AI फीचर्स

कंपनी ने Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी के साथ 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया है। वीवो ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट सेंसर देखने को मिलता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में कई दमदार एआई खूबियां दी गई हैं। इसमें AI Documents, Circle to Search, AI Note Assist, AI Screen Translation, AI Transcript Assist, AI Erase 2.0 और AI Photo Enhance जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories