Home टेक Vivo T4x 5G: 6500mah की धाकड़ बैटरी 40 घंटे का देगी वीडियो...

Vivo T4x 5G: 6500mah की धाकड़ बैटरी 40 घंटे का देगी वीडियो प्लेबैक टाइम, मिनटों में पूरी हो सकती है चार्जिंग

Vivo T4x 5G: वीवो के नए स्मार्टफोन में 6500mah की धाकड़ बैटरी 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसकी चार्जिंग मिनटों में पूरी हो सकती है।

Vivo T4x 5G
Photo Credit: Google

Vivo T4x 5G: अक्सर लोगों को स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी खत्म होने की दिक्कत रहती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझते हैं, तो आपको इस खबर से एक नए स्मार्टफोन की जानकारी मिल सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वीवो टी4एक्स 5जी की। फोन मेकर ने इस बजट फोन को हाल ही में लॉन्च किया है।

इस फोन में धाकड़ बैटरी क्षमता दी गई है। ऐसे में आप इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको 6500mah की बैटरी के साथ कई सारी कमाल की खूबियों का लाभ मिल सकता है। Vivo T4x 5G Flipkart पर भी उतारा गया है। वीवो टी4एक्स 5जी फ्लिपकार्ट पर तगड़े डिस्काउंट के साथ अपना बनाया जा सकता है।

Vivo T4x 5G में मिलता है 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम

कुछ सालों पहले तक वीवो के स्मार्टफोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स काफी लुभावनी होती थी। मगर अब फोन मेकर ने अन्य खूबियों को भी बेहतर किया है। इसका ताजा उदाहरण वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन है। इस नए फोन में 6500mah की बैटरी मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी हाई डेंसिटी के साथ आती है, जो कि पूरे दिन चलती है।

इसमें 11 घंटे का गेमप्ले, 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम, 15 घंटे का सोशल मीडिया स्क्रोलिंग टाइम, 74 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। Vivo T4x 5G Flipkart पर बताया गया है कि इस फोन में सुपर बैटरी सेवर मोड दिया गया है। वीवो टी4एक्स 5जी फ्लिपकार्ट पर 44W के फ्लैश चार्जर के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर 50 फीसदी बैटरी सिर्फ 40 मिनट कर देता है।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500mah
रिफ्रेश रेट120Hz
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.72 इंच
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP

वीवो टी4एक्स 5जी को खास बनाता है हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन फीचर

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि Vivo T4x 5G फोन में 5 साल की बैटरी हेल्थ की सुविधा दी गई है। इसमें ओवरनाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन, सेल्फ डेवलप बैटरी हेल्थ एल्गोरिदम, हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन, बैटरी हेल्थ डिस्प्ले के साथ दमदार चार्जिंग की सुविधा दी गई है। Vivo T4x 5G Flipkart पर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वीवो टी4एक्स 5जी फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च 2025 से सेल में उपलब्ध होगा।

Exit mobile version