Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G: Flipkart Big Saving Days Sale में हजारों रुपये की...

Vivo T4x 5G: Flipkart Big Saving Days Sale में हजारों रुपये की सेविंग का मौका, 50MP कैमरा, AI स्मार्टफोन पर फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील!

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: Holi 2025 के अवसर पर अगर आप किसी को बढ़िया स्मार्टफोन गिफ्ट में देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Flipkart Big Saving Days Sale में वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन को हजारों रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। ऐसे में आपको होली 2025 पर बंपर सेविंग हो सकती है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में इस AI स्मार्टफोन पर धाकड़ एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। सेल में इस तरह की डील बार-बार नहीं मिलती है, चलिए जल्दी से जानते हैं क्या है ऑफर की पूरी कहानी।

Vivo T4x 5G पर हजारों रुपये का एक्सचेंज ऑफर

AI फीचर्स से लैस स्मार्टफोन वीवो टी4एक्स 5जी को Flipkart Big Saving Days Sale में बिक्री के लिए उतारा गया है। Holi 2025 के अवसर पर इस फोन को 17999 रुपये के दाम पर पोस्ट किया गया है। मगर इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 13999 रुपये का भुगतान करना होगा। मगर इसके अतिरिक्त होली 2025 के मौके पर इस फोन पर कमाल का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में इस फोन को 8450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना एरिया का पिन कोड डालकर ऑफर की उपलब्धता चेक करनी होगी। अगर फोन पर एक्सचेंज ऑफर होगा, तो आपको अपना पुराना स्मार्टफोन कंपनी को देना होगा। साथ ही कई अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। तब जाकर ग्राहकों को इसका लाभ मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
स्क्रीन6.72 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो टी4एक्स 5जी को खास बनाते हैं एआई इरेज समेत ये फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Big Saving Days Sale 13 मार्च 2025 तक ही जारी रहेगी। ऐसे में Vivo T4x 5G AI स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको जल्द ही इस ऑफर को भुनाना होगा। Holi 2025 पर यह डील आपके लिए हजारों रुपये की बचत करा सकती है।

होली 2025 पर फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में वीवो के इस फोन को लेना बढ़िया डील साबित हो सकता है। वीवो टी4एक्स 5जी फोन में 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ में 8MP का सेल्फी कैमरा आता है। वीवो के इस फोन में एआई इरेज, एआई फोटो एन्हांस, एआई डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories