Home टेक Vivo V29 Pro 5G: 50MP के सेल्फी कैमरे वाले मोबाइल पर 10...

Vivo V29 Pro 5G: 50MP के सेल्फी कैमरे वाले मोबाइल पर 10 फीसदी की छूट के साथ करें 4000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत, बेमिसाल हैं ये फीचर्स

Vivo V29 Pro 5G: सेल्फी कैमरा आज के टाइम में हर किसी की पहली पसंद होता है। ऐसे में वीवो वी29 प्रो 5जी फोन में 50MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस फोन पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है।

Vivo V29 Pro 5G, Photo Credit: Flipkart

Vivo V29 Pro 5G: वीवो अपने फोन में हमेशा से ही डिजाइन और कैमरे की वजह से काफी पॉपुलर रहा है। ऐसे में कंपनी ने अब कई यूनिक फीचर्स को भी शामिल करना शुरू कर दिया है। अगर आप वीवो के मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं, तो आपको इस डील से तगड़ा लाभ हो सकता है। दरअसल, फेमस शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर वीवो वी29 प्रो 5जी मोबाइल को लुभावने ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस मोबाइल पर मेन डील के साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस वजह से यह फोन आपको काफी सस्ता पड़ सकता है।

फ्लिपकार्ट सेल से बंपर छूट के बाद कम हो जाएगा Vivo V29 Pro 5G फोन का प्राइस

शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वीवो वी29 प्रो 5जी मोबाइल को 10 फीसदी के डिस्काउंट के साथ उतारा गया है। इसकी असली कीमत 42999 रुपये रखी गई है। मगर डील में इसे 38699 रुपये पर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में इसे खरीदने पर हजारों रुपये की सेविंग होगी। साथ ही फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पर एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड के जरिए 5% का कैशबैक मिल सकता है। इतना ही नहीं, इसके अलावा बैंक ऑफर के माध्यम से फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस डील में प्रति कैलेंडर तिमाही में 4000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, इन सभी का फायदा लेने के लिए फ्लिपकार्ट की सभी शर्तें माननी होगी।

Photo Credit: Flipkart

सेल्फी कैमरा वीवो वी29 प्रो 5जी को बनाता है सबसे स्पेशल

फोन मेकर के मुताबिक, वीवो वी29 प्रो 5जी मोबाइल में पीछे की तरफ तीन कैमरे सेंसर दिए गए हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 12MP का तीसरा सेंसर मिलता है। वहीं, फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका 50MP का सेल्फी शूटर लेंस। जी हां, इस फोन में वाइड एंगल के साथ फ्रंट सेंसर दिया गया है।

स्पेक्सवीवो वी29 प्रो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8200
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 
बैटरी4600mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP+12MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो फोन की इन खूबियों से नहीं मोड़ सकते हैं मुंह

कंपनी के मुताबिक, वीवो वी29 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डिस्प्ले से लेकर डिजाइन तक काफी आकर्षक रखा गया है। इस फोन का डिजाइन खास तौर पर भारत के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फोन का ऑवरऑल लुक काफी लुभावना है। यही वजह है कि इसमें काफी प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। इस मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। साथ ही इसमें 6.78 की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। पावर के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर आता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version