शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमटेकVivo V29e vs iQOO Z7 pro: परफॉरमेंस के मामले में कौन सा...

Vivo V29e vs iQOO Z7 pro: परफॉरमेंस के मामले में कौन सा फोन है बेस्ट, यहां जानें छोटे-बड़े अंतर

Date:

Related stories

Vivo V29e vs iQOO Z7 pro: जब एक ही सेगमेंट में हमारे सामने दो फोन पेश किए जाते हैं तो हमें किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल टास्क हो जाता है और यहीं पर ज्यादातर लोग मात खा जाते हैं, जिसका सीधा असर उनकी खरीददारी पर पड़ता है और वह अपने लिए बेस्ट फोन का चुनाव नहीं कर पाते हैं। इस लेख में हम Vivo V29e vs iQOO Z7 pro फोन लेकर आए हैं। इनका यहां फीचर्स के पैमाने पर कंपेरिजन करेंगे। जिससे कि आपको आइडिया लग जाएगा कि वाकई किस फोन के साथ आपको जाना चाहिए।

Vivo V29e vs iQOO Z7 pro की कीमतों में है अंतर

स्मार्टफोन खरीदने से पहले बारी बजट बनाने की आती है। इसलिए इनकी कीमतों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Vivo V29e vs iQOO Z7 pro की कीमतों की बात करी जाए तो हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V29e को फ्लिपकार्ट से 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 28999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। जबकि इसके प्रतिद्वंदी के तौर पर आने वाले iQOO Z7 pro की उपलब्धता अमेजन पर 24999 रुपये की है। कीमत में विवो का फोन आईकू से आगे है।

Vivo V29e vs iQOO Z7 pro के फीचर्स की तुलना

Vivo V29e स्मार्टफोन Artistic Red कलर वेरिएंट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, साथ ही पावर लेने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है और वहीं आईकू के फोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी जाती है। इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है।

फीचर्स Vivo V29eiQOO Z7 pro
प्रोसेसर Snapdragon 695MediaTek Dimensity 7200
रैम और स्टोरेज8GB+256GB Storage मिलती है। 8GB+256GB Storage मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch Android v13 Funtouch Android v13
रियर कैमरा 64MP+8MP डुअल सेटअप 64MP+2MP
बैटरी 5000 एमएएच की बैटरी 4600 एमएएच की बैटरी
डिसप्ले 6.78 फुल एचडी 6.78 3डी कर्व्ड एमोलेड
सिम स्लॉट Dual SIM, GSM+GSMDual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE

दोनों ही फोन्स का फीचर्स के मामले में यहां कंंपेरिजन किया गया है। खरीदने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Latest stories