Home टेक Vivo V50 Pro: युवाओं को लुभाएगी लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत ये स्मार्ट...

Vivo V50 Pro: युवाओं को लुभाएगी लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत ये स्मार्ट AI खूबियां! Funtouch OS में मिल सकती है जबरदस्त परफॉर्मेंस

Vivo V50 Pro: वीवो अपने धाकड़ अपकमिंग फोन में लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत ये स्मार्ट AI खूबियां शामिल कर सकती है। जानें Vivo V50 Pro Price in India की लीक डिटेल।

0
Vivo V50 Pro
Photo Credit: Google

Vivo V50 Pro: नए स्मार्टफोन की हर अपडेट जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वीवो वी50 प्रो मोबाइल में क्लासी डिजाइन के साथ एक नहीं, बल्कि कई सारे एआई स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। आज के यूथ को वीवो की ये स्मार्ट एआई खूबियां पसंद आ सकती है। Vivo V50 में आने वाले इन एआई फीचर्स को पहली बार किसी मिडरेंज फोन में देखा जा सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वीवो वी50 फोन में लाइव कॉल ट्रांसलेशन के साथ अन्य दमदार फीचर्स मिलने की संभावना है। Vivo V50 Pro Price in India मिडरेंज सेगमेंट में लोगों को आकर्षित कर सकती है। वीवो वी50 प्रो की भारत में कीमत पर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है।

Vivo V50 Pro में मिल सकती है लाइव कॉल ट्रांसलेशन एआई की सुविधा

चाइनीज फोन मेकर ने अपनी साइट पर शेयर किया है कि Vivo V50 फोन में पावरफुल ऑल इन वन स्मार्ट एआई असिस्टेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वी50 प्रो फोन में इन एआई खूबियों को शामिल किया जा सकता है।

वीवो वी50 फोन में वॉयस ट्रांसक्रिप्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च, गूगल जेमिनी का एडवांस वर्जन इसमें जोड़ा जा सकता है। यही वजह है कि Vivo V50 Pro Price in India मिडरेंज सेगमेंट में धमाका मचा सकती है। वीवो वी50 प्रो की भारत में कीमत 30000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।

स्पेक्सवीवो वी50 प्रो की अनुमानित खूबियां
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
बैटरी6000mah
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120hz

वीवो वी50 प्रो में तहलका मचा सकती है Funtouch OS की परफॉर्मेंस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Vivo V50 Pro स्मार्टफोन में Funtouch OS सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस लाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि Vivo V50 फोन में रिफाइन सुपीरियर क्षमता देखने को मिल सकती है। वीवो वी50 में 5 साल तक स्मूद एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया गया है। इसमें ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ 3.25 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड मिल सकती है।

खबरों की मानें, तो वीवो इसमें वर्चुअल रैम का विकल्प भी जोड़ सकती है। लीक में दावा किया जा रहा है कि फोन मेकर इसमें MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम का ऑप्शन दे सकती है। Vivo V50 Pro Price in India 50000 रुपये से ऊपर होने की कई खबरें हैं। फिलहाल वीवो वी50 प्रो की भारत में कीमत को लेकर कुछ भी ऑफिशियल तौर पर सामने नहीं आया है।

Exit mobile version