Home टेक Vivo V50: Rose Red कलर में दिल जीत लेगा यूनिक कैमरा लुक!...

Vivo V50: Rose Red कलर में दिल जीत लेगा यूनिक कैमरा लुक! मार्केट में धूम-धड़ाका कर सकती है 6000mah की बैटरी

Vivo V50: वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर Rose Red कलर में रिवील कर दिया है। इसमें यूनिक कैमरा लुक आपका दिल जीत सकता है।

0
Vivo V50
Photo Credit: Vivo India X Account

Vivo V50: वीवो फोन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा ऐलान कर दिया है। फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर वीवो वी50 स्मार्टफोन को रिवील किया है। इसके साथ ही कई सारी जानकारियां कंफर्म हो गई है। Vivo V50 Series के तहत इस फोन को Rose Red कलर में उतारा जा सकता है। वीवो वी50 सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बेहद ही यूनिक कैमरा लुक देखने को मिल सकता है। Vivo V50 Price को लेकर अभी भी इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है। वीवो वी50 की कीमत कई लीक रिपोर्ट्स में भिन्न-भिन्न डिटेल सामने आ रही है।

Vivo V50 में मिलेगी अल्ट्रा स्लिम क्वॉड कर्व डिस्प्ले

स्मार्टफोन मेकर ने सोशल मीडिया पर वीवो वी50 फोन को लेकर अहम जानकारी दी है। वीवो अपकमिंग मोबाइल को अभी तक के सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर सकता है। इस फोन में अल्ट्रा स्लिम क्वॉड कर्व डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही इसकी बैटरी क्षमता 6000mah की होगी।

वीवो ने बताया है कि इस फोन के कैमरे में ZEISS कैमरा दिया जाएगा। Vivo V50 Series को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह फोन काफी खास खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है। वीवो वी50 सीरीज में प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट भी आ सकता है। Vivo V50 Price मिडरेंज सेगमेंट में धूम-धड़ाका कर सकती है। वीवो वी50 की कीमत 40000 रुपये से कम रह सकती है।

स्पेक्सवीवो वी50 की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी50 में सपोर्ट करेगा Funtouch OS 15!

ताजा रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी सामने आई है कि Vivo V50 फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आने की उम्मीद है। इसके साथ 12GB रैम मिल सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ Funtouch OS 15 का सपोर्ट दिया जा सकता है।

लीक खबरों की मानें, तो Vivo V50 Series के इस फोन में पीछे की ओर डबल कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलने की संभावना है। वीवो वी50 सीरीज के तहत इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को पसंद आ सकता है। वीवो वी50 की कीमत की आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च के समय ही सामने आएगी। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version