Home टेक Vivo V50 स्लीक क्वॉड कर्व डिस्प्ले के साथ इस दिन लेगा ग्रैंड...

Vivo V50 स्लीक क्वॉड कर्व डिस्प्ले के साथ इस दिन लेगा ग्रैंड एंट्री, 50MP का सेल्फी कैमरा फोटोग्राफी करने वालों को बनाएगा दीवाना!

Vivo V50: वीवो कंपनी अपने नए फोन में स्लीक क्वॉड कर्व डिस्प्ले के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा देगा। Vivo V50 Series को लेकर कुछ खास जानकारी सामने आई है। जानें Vivo V50 Price की संभावित डिटेल।

Vivo V50
Photo Credit: Vivo India

Vivo V50: स्मार्टफोन मार्केट में वीवो एक बार फिर से अपनी मिडरेंज फोन सीरीज के साथ तैयार है। अपकमिंग वी सीरीज का फोन वीवो वी50 की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान हो गया है। Vivo V50 Series को 17 फरवरी 2025 को उतारा जाएगा। वीवो वी50 सीरीज में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Vivo V50 Price को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। वीवो वी50 की कीमत को काफी लोग जानने के लिए उत्सुक हैं। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में स्लीक क्वॉड कर्व डिस्प्ले दी जाएगी।

Vivo V50 में मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

स्मार्टफोन कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर बताया है कि वीवो वी50 फोन में 3 कलर रोज रेड, स्टैरी नाइट और टाइटेनियम ग्रे के विकल्प दिए जाएंगे। इस फोन में 6000mah की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके साथ 90W का फ्लैश चार्जर दिया जा सकता है। Vivo V50 Series में 50MP का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस फीचर के साथ फोटोग्राफी लवर्स को दीवाना बना सकता है। इसके साथ वीवो वी50 सीरीज के इस फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ धमाका करेगा। फोन में 50MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटोफोकस के साथ कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

स्पेक्सवीवो वी50 की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी50 में धूम मचाएंगे एआई पावर्ड फीचर्स

चाइनीज फोन मेकर वीवो ने बताया है कि Vivo V50 स्मार्टफोन में सुपीरियर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसमें एआई पावर्ड फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस फोन में एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई स्टूडियो, सर्कल टू सर्च और गूगल जेमिनी की सुविधा मिलेगी।

वीवो वी50 सीरीज के इस फोन में Funtouch OS के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का लाभ मिलेगा। टेक कंपनी इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा भी देगी। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिल सकता है। Vivo V50 Price 30 से 40000 रुपये के आसपास रह सकती है। मगर अभी तक वीवो वी50 की कीमत की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version