Home टेक Vivo V50e: फ्रंट एंड रियर कैमरा 4K वीडियो फोटोग्राफर्स को करेगा आकर्षित!...

Vivo V50e: फ्रंट एंड रियर कैमरा 4K वीडियो फोटोग्राफर्स को करेगा आकर्षित! 5600mAh की बैटरी, तहलका मचा सकता है 90W का फ्लैश चार्जर

Vivo V50e: वीवो वी50ई का फ्रंट एंड रियर कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट के साथ आएगा। ऐसे में यह खूबी फोटोग्राफर्स को आकर्षित कर सकती है। इसमें 5600mAh की बैटरी के साथ 90W का फ्लैश चार्जर तहलका मचा सकता है।

Vivo V50e
Photo Credit: Google

Vivo V50e: स्मार्टफोन कंपनियां आजकल अपने मोबाइलों को अल्ट्रा स्लिम डिस्प्ले के साथ ला रही हैं। इस कड़ी में वीवो वी50ई का भी नाम जोड़ लीजिए। वीवो के इस अपकमिंग फोन में कई धांसू फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। फोन मेकर ने Vivo V50e Launch Date in India की जानकारी का ऐलान कर दिया है। वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट 10 अप्रैल 2025 रखी गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन को मिडरेंज श्रेणी में लॉन्च किया जाएगा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई सारे वीवो फैन्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मगर अब कुछ दिनों में फैन्स के सामने यह फोन एंट्री ले सकता है।

Vivo V50e में धूम मचाएगा 4K वीडियो सपोर्ट

फेमस फोन मेकर ने अपनी साइट पर बताया है कि वीवो वी50ई फोन में फ्रंट एंड रियर दोनों ही कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट के साथ आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को लुभा सकता है। मिडरेंज कैटेगरी में कैमरे में इतनी खास खूबी किसी को भी दीवाना बना सकती है। इतना ही नहीं, इसके कैमरे में कई एआई स्पेक्स को भी जोड़ा जाएगा। इसमें एआई फोटो एन्हान्स, एआई फोटो एडिटर और फिल्म कैमरा मोड की सुविधा दी जाएगी। Vivo V50e Launch Date in India का काफी दिनों से अनुमान लगाया जा रहा था। वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने कई फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं।

स्पेक्सवीवो वी50ई की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 SoC
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5600mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी50ई में मिल सकता है 90W का फ्लैश चार्जर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Vivo V50e फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट दिया जा स्कता है। इसके साथ लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल सकता है। फोन को 5600mAh की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है। वहीं, तेज गति से चार्जिंग के लिए इसमें 90W का फ्लैश चार्जर आ सकता है।

Vivo V50e Launch Date in India सामने आने के बाद अब लोग इसकी कीमत पर जमकर सर्च कर रहे हैं। वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट के आने के बाद अब इसके सभी फीचर्स भी औपचारिक तौर पर सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि यह फोन मिडरेंज मार्केट में दस्तक दे सकता है। ऐसे में इसकी कीमत 20 से 25 हजार के आसपास निर्धारित की जा सकती है।

Exit mobile version