Home टेक Vivo V50e: लग्जरी डिजाइन, 50MP कैमरा, AI सुपर लिंक समेत ये खूबियां...

Vivo V50e: लग्जरी डिजाइन, 50MP कैमरा, AI सुपर लिंक समेत ये खूबियां करेंगी दीवाना! 10% की इंस्टेंट छूट पर खरीदने का गोल्डन चांस

Vivo V50e: लग्जरी डिजाइन, 50MP कैमरा, AI सुपर लिंक, वीवो कॉल ट्रांसलेशन समेत ये खूबियां दीवाना बना सकती हैं। इसे 10% की इंस्टेंट छूट पर खरीदने का गोल्डन चांस है।

0
Photo Credit: Google Vivo V50e

Vivo V50e: वीवो के स्मार्टफोन में आपने कैमरा की तारीफ होते हुए खूब सुना और पढ़ा होगा। मगर अब वीवो के मोबाइल के लुक की भी प्रशंसा होती है। अगर आपको फोन में लग्जरी डिजाइन मिले, तो आप उसे खरीदना चाहेंगे? वीवो वी50ई स्मार्टफोन में स्टाइल से लेकर बैटरी और एआई फीचर्स सबकुछ ही काफी दमदार हैं। साथ में अगर तगड़ी छूट मिल जाए, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। जी हां, वीवो के इस फोन की पहली सेल गुरुवार से स्टार्ट हो गई है। Vivo V50e Price in India फ्लैगशिप श्रेणी में रखा गया है। वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है।

Vivo V50e पर 10 फीसदी का इंस्टेंट छूट का तुरंत उठाएं फायदा

फोन मेकर ने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि वीवो वी50ई मोबाइल पर 10 फीसदी का इंस्टेंट छूट का लाभ मिल सकता है। ऐसे में अगर आप इसके फीचर्स पर अपना दिल हार जाते हैं, तो इस पर दांव लगा सकते हैं। इस फोन में 50MP कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसके साथ स्मार्ट ओरा लाइट की सुविधा को शामिल किया गया है। वीवो इसके कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का धांसू विकल्प देती है। इसके फ्रंट में 50MP का फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है। Vivo V50e Price in India 33999 रुपये रखी गई है। वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत छूट के बाद 28999 रुपये रह जाती है।

Photo Credit: Vivo India
स्पेक्सवीवो वी50ई
डिस्प्ले6.77 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
बैटरी5600mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी50ई में धूम मचाएगा AI सुपर लिंक फीचर

मिडरेंज सेगमेंट के Vivo V50e स्मार्टफोन में AI सुपर लिंक, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, गूगल जेमिनी और वीवो कॉल ट्रांसलेशन जैसे धाकड़ एआई खूबियां मिलती हैं। वीवो ने इस फोन में 6.77 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। फोन मेकर ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट को जोड़ा है।

अगर आपको फोन की बैटरी टेंशन है, तो आपको बता दें कि इसमें 5600mAh की पावरफुल क्षमता मिलती है। साथ में 90W का फास्ट चार्जर आता है, जोकि काफी कम समय में बैटरी चार्ज कर देता है। Vivo V50e Price in India 30000 रुपये से कम में धूम मचा सकती है। वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत ऑफर के बाद काफी हद तक कम हो जाती है।

Exit mobile version