Home टेक Vivo V60 Lite 5G : वीवो लाया पावरफुल फोन, सिंगल चार्ज पर...

Vivo V60 Lite 5G : वीवो लाया पावरफुल फोन, सिंगल चार्ज पर ताबड़तोड़ चलाने के बाद भी 27 घंटे से ज्याद चलेगी बैटरी

Vivo V60 Lite 5G : वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन को कंपना ने भारत में किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसमें पावरफुल बैटरी के साथ शानदार कैमरा और अन्य फीचर्स मिल रहे हैं। बजट में इससे बेस्ट शाद ही कोई दूसरा विकल्प मिलेगा।

Vivo V60 Lite 5G
Vivo V60 Lite 5G: Picture Credit: X

Vivo V60 Lite 5G : भारत में वीवो को खरीदने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है, किफायती कीमत में महंगे और प्रीमियम फीचर्स, जो अन्य किसी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी में नहीं देखने को मिलते हैं। अपने इन्हीं यूजर्स के लिए वीवो एक बार फिर से बजट में लेकर आया वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में बजट की कीमत में उतारा गया है। इसके साथ ही इसमें 6500mAh बैटरी के साथ 90W का फास्ट और पावरफुल चार्जर मिल रहा है। इसकी बैटरी लगातार फोन का यूज किए जाने के बाद भी 27 घंटे से ज्यादा चलती है। इस तरह के तमाम सारे दावे किए जा रहे हैं।

वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन की खासियत

Vivo V60 Lite 5G के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7360 Turbo का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही पानी और धूल से इस फोन को प्रोटेक्शन देने के लिए IP65 की रेटिंग दी गई है। इस फोन को यूजर्स की पहली पसंद बनाती है। इसकी 6,500mAh की बैटरी और 90W का चार्जर। खबरों की मानें तो ये लगातार इंटरनेट यूज करने के बाद भी सिंगल चार्ज पर 27 घंटे से ज्यादा चल सकती है। वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन में 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 50MP का मैन कैमरा मिलता है। इसके साथ ही Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें Android 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन की कीमत

स्टोरेजकीमत
8GB RAM + 256GB स्टोरेज38,000 रुपये के आस-पास है।
12GB RAM + 256GB स्टोरेज41,000 रुपये के आस-पास है।

वीवो वी 60 लाइट 5जी फोन को सेल के लिए बहुत जल्द उपलब्ध कर दिया जाएगा। ये अपने फीचर्स और कैमरे के कारण चर्चाओं में बना हुआ है।

Exit mobile version