सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo V60 Pro 5G: तैयार रखिए बजट, 6000mAh की बैटरी के साथ...

Vivo V60 Pro 5G: तैयार रखिए बजट, 6000mAh की बैटरी के साथ धमाका कर सकता है तगड़ा स्मार्टफोन; आते ही लड़कियों पर चलाएगा जादू!

Date:

Related stories

Vivo V60 Pro 5G: वीवो फोन मेकर अपनी ‘V50’ स्मार्टफोन सीरीज की सफलता के बाद अब नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। आगामी वीवो वी60 प्रो 5जी फोन की इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को किफाएती दाम के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। दरअसल, बीते दिनों Motorola, iQOO, Oppo और Poco ने कई दमदार मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ऐसे में अपकमिंग वीवो वी60 प्रो 5जी स्मार्टफोन आते ही तहलका मचा सकता है।

Vivo V60 Pro 5G Launch Date in India

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आगामी वीवो वी60 प्रो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 12 अगस्त 2025 बताई जा रही है। इसके साथ V सीरीज के अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

Vivo V60 Pro 5G Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी वीवो वी60 प्रो 5जी का इंडिया में दाम 20 से 25000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। हालांकि, अभी तक वीवो ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Vivo V60 Pro 5G Specifications

लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग वीवो वी60 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी पावर मिल सकती है। इसके साथ 80W का वायर्ड फ्लैश चार्जर आने की उम्मीद है। वीवो वी60 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल आने की चर्चा है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP का वाइड एंगल सेल्फी शूटर मिलने की संभावना है। इसमें OIS सपोर्ट और डिजिटल जूम की सुविधा भी शामिल की जा सकती है।

स्पेक्सवीवो वी60 प्रो 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी60 प्रो 5जी में धमाल मचाएंगी AI खूबियां

सोशल मीडिया पर कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी Vivo V60 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। वीवो इसे 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस कर सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वी60 प्रो 5जी फोन में एडवांस एआई खूबियां भी मिल सकती हैं। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories